आठ दिन चलने वाले टूर्नामेंट में 32 टीमें लेंगी हिस्सा प्रतिदिन खेले जायेंगे 10-10 ओवर के पांच मैच संवाददाता, किरीबुरूआरएमडी सेल के मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान के तत्वावधान में क्रि केट क्लब मेघाहातुबुरू के सौजन्य से आठ दिवसीय 6वां फ्लड लाइट क्रि केट टूर्नामेंट 12 मई दिन मंगलवार को शुरू होगा. आवश्यक तैयारियां खेल मैदान मेघाहातुबुरू में पूरी कर ली गयी है. खदान प्रबंधन की ओर से हेलोजन लाइट के साथ पेयजल का भी इंतजाम किया गया है. आठ दिन तक चलने वाले इस क्रि केट टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, करमपदा, बरायबुरू-टाटीबा, बोलानी, बड़ाजामदा, गुवा, हिलटॉप किरीबुरू, चाईबासा सहित कई अन्य स्थानों की टीमें शामिल रहेगी. आयोजन कमेटी के संयोजक मो. आलम अंसारी ने बताया कि समापन मैच 19 मई को खेला जायेगा. प्रतिदिन पांच मैच खेले जायेंगे. मैच 10 ओवर के होंगे. टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के अलावा नगद राशि भी दी जायेगी. टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए आलम अंसारी, मो. आफताब आलम, मो. इन्तेखाब आलम, मो. शिरफ, आलम सिद्दिकी, जिगिल सिंह, कुलदीप सिंह, सत्ते सावैयां, कुंदन कुमार, प्रवीण आदि लगातार प्रयासरत है.
BREAKING NEWS
Advertisement
6वां फ्लड लाइट क्रि केट टूर्नामेंट आज से
आठ दिन चलने वाले टूर्नामेंट में 32 टीमें लेंगी हिस्सा प्रतिदिन खेले जायेंगे 10-10 ओवर के पांच मैच संवाददाता, किरीबुरूआरएमडी सेल के मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान के तत्वावधान में क्रि केट क्लब मेघाहातुबुरू के सौजन्य से आठ दिवसीय 6वां फ्लड लाइट क्रि केट टूर्नामेंट 12 मई दिन मंगलवार को शुरू होगा. आवश्यक तैयारियां खेल मैदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement