28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पार करते मासूम को रौंदा

गम्हरिया: सरायकेला थाना क्षेत्र के भोलाडीह हरि मंदिर के समीप सीमेंट लदे 407 वाहन (जेएच-05 डब्ल्यू-4810) की चपेट में आकर भोलाडीह निवासी रेंगटू कुंभकार के पांच वर्षीय पुत्र अनुरूद्र कुंभकार की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे की है. इसके बाद नाराज ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजे की मांग करने […]

गम्हरिया: सरायकेला थाना क्षेत्र के भोलाडीह हरि मंदिर के समीप सीमेंट लदे 407 वाहन (जेएच-05 डब्ल्यू-4810) की चपेट में आकर भोलाडीह निवासी रेंगटू कुंभकार के पांच वर्षीय पुत्र अनुरूद्र कुंभकार की मौत हो गयी.
घटना रविवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे की है. इसके बाद नाराज ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजे की मांग करने लगे. ग्रामीण पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बाद में पुलिस द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद वे शांत हुए.
मिली जानकारी के अनुसार अनुरूद्र अपने एक साथी के साथ खेलने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था, तभी गम्हरिया की ओर से आ रहे माल वाहक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल चालक सुरेश महतो द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से अनुरूद्र को इलाज के लिए गम्हरिया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पाकर पहुंची सरायकेला पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. वहीं वाहन को जब्त कर लिया गया. रेंगटू कुंभकार के दो पुत्र हैं, जिसमें मृतक बड़ा था.
परिजनों ने किया पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग: सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सरायकेला, कांड्रा व गम्हरिया पुलिस पहुंच गयी. इसके बाद परिजनों व प्रशासन के बीच मुआवजा को लेकर वार्ता हुई. इसमें परिजनों द्वारा पांच लाख रुपये की मांग की गयी. हालांकि वाहन मालिक के नहीं पहुंचने पर वार्ता पूरी नहीं हो सकी.
आज से टय़ूशन जाने वाला था अनुरूद्र: घटना के बाद अनुरूद्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं उसकी मां बार-बार बेहोश हो रही है. रोते-रोते मां कह रही थी कि गांव में अनुरूद्र (मृतक) के लिए टय़ूशन की बात कर ली थी. सोमवार से वह टय़ूशन जानेवाला था, लेकिन उसके एक दिन पहले ही वह इस दुनिया से चला गया.
घटना की कहानी, चालक की जुबानी
वाहन चालक धतकीडीह (नारायणपुर) निवासी सुरेश महतो ने बताया कि वह गम्हरिया से चाईबासा सीमेंट लेकर जा रहा था. तभी भोलाडीह हरि मंदिर के समीप अचानक उक्त बालक गाड़ी के नीचे आ गया. श्री महतो ने तत्काल वाहन को रोक दिया. तब तक बालक गंभीर रूप से घायल हो चुका था. जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. वहीं पिटाई के भय से वह भागकर गम्हरिया थाना पहुंचा और अपने आप को सरेंडर कर दिया.
स्पीड ब्रेकर के नाम पर मिला ड्राम, रूक नहीं रही दुर्घटना
गम्हरिया. पिछले एक वर्ष में भोलाडीह स्थित हरिमंदिर के समीप कई लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. रविवार को भी उसी जगह पर घटी सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय बालक अनुरूद्र कुम्भकार की मौत हो गयी. 14 जनवरी 2014 की शाम जब उक्त स्थल पर ही तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी थी. तब ग्रामीणों द्वारा घंटों सड़क जाम कर घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की गयी थी. इसके बाद 17 जनवरी 2014 को प्रशासन द्वारा उक्त स्थल पर स्पीड ब्रेकर के नाम पर कुछ ड्राम रख दिया गया. अस्थायी स्पीड ब्रेकर लगाये के बावजूद एक-एक कर लगातार कई दुर्घटना घट रही है. अब ग्रामीणों द्वारा उक्त स्थल पर स्थायी स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें