जमशेदपुर: टेल्को प्रकाशनगर रिवर व्यू इनक्लैब के समीप दो अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर देवेश मिश्र से बाइक तथा 40, 448 रुपये लूट लिये. लूट के क्रम में देवेश को चोट भी लगी है.
उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. अपराधी पैदल थे. देवेश द्वारा स्कूटर से पीछा करने के बाद लुटेरों ने गोली मारने की धमकी दी. फिर लूटी बाइक छोड़ कर कनफूटा बस्ती की तरफ भाग निकले. देवेश एक कंपनी का कलेक्शन एजेंट है. घटना के वक्त वह एग्रिको शिव सिंह बागान स्थित कंपनी कार्यालय लौट रहा था. सूचना पाते ही डीएसपी राज किशोर प्रसाद तथा टेल्को पुलिस पहुंची. पुलिस ने टेल्को के ठेकेदारों के लिए बनाये गये गोदाम के कर्मचारियों से पूछताछ की.
बाइक से लुटेरों ने गिरा दिया
पीड़ित देवेश ने बताया कि वह महिलाओं को ऋृण देने वाली जीवन माइक्रो फाइनांस कंपनी में काम करता है. सोमवार की सुबह वह प्रकाशनगर से कलेक्शन कर बाइक से लौट रहा था. बाइक धीमी थी. रिवर व्यू के पास झाड़ी में छुपे दो युवकों ने उसे बाइक से गिरा दिया. फिर रुपये का बैग व बाइक लूट कर भागने लगे. उसने एक व्यक्ति से मदद मांगी और स्कूटर के जरिये लुटेरों का पीछा किया. 500 मीटर की दूरी पर लुटेरों की बाइक बंद हो गयी थी. लुटेरों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद वह डर गया. उधर लुटेरे बाइक छोड़ कर भाग गये.