फ्लैग :: कालिंदी भाषा की पहली फिल्म लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरझारखंड में पहली बार कालिंदी भाषा की फिल्म आम्हार गांयेर माटी बनने जा रही है. रविवार को भुइयांडीह स्थित कालिंदी समिति भवन में इस फिल्म के लिए कलाकारों का ऑडिशन लिया गया. शहर व आसपास के 55 कलाकारों ने ऑडिशन दिया. शांतनु कालिंदी व कंचन कुमार नाग ने इस फिल्म को निर्माण करने का बीड़ा उठाया है. मौके पर कलाकारों व निर्माता-निर्देशकों हौसलाफजई के लिए झामुमो के केंद्रीय महासचिव-बाबूलाल सोरेन भी पहुंचे थे. कंचन कुमार नाग ने बताया कि कलाकारों का चयन करने के बाद जल्द ही फिल्म की शूटिंग बहलदा क्षेत्र के तरना गांव में शुभारंभ किया जायेगा. ओडिशा व झारखंड के कई प्रमुख लोकेशंस में शूटिंग की जाएगी. इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक शांतनु कालिंदी हैं. कंचन कुमार नाग पूरी यूनिट को कॉ-ऑर्डिनेट करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. ऑडिशन के दौरान बतौर जज प्रेम दीक्षित, सुब्रत मुखर्जी, लक्ष्मी कुमारी, स्माइल अजहर एवं राजू मित्रा मौजूद थे.
Advertisement
हेडिंग:::: आम्हार गांयेर मार्टी के लिए कलाकारों का ऑडिशन – फोटो दूबे जी की
फ्लैग :: कालिंदी भाषा की पहली फिल्म लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरझारखंड में पहली बार कालिंदी भाषा की फिल्म आम्हार गांयेर माटी बनने जा रही है. रविवार को भुइयांडीह स्थित कालिंदी समिति भवन में इस फिल्म के लिए कलाकारों का ऑडिशन लिया गया. शहर व आसपास के 55 कलाकारों ने ऑडिशन दिया. शांतनु कालिंदी व कंचन कुमार नाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement