28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा की खबर चाईबासा के लिए

जमशेदपुर में होगा आइसीएसइ स्कूलों का रीजनल मीटएडीएल सनसाइन इंग्लिश स्कूल को मिला मेजबानी का जिम्मासंवाददाता, जमशेदपुर सीआइसीएसइ स्कूलों का रीजनल मीट इस बार जमशेदपुर में होगा. बोर्ड की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गयी है. यह मीट अगस्त में होगा. इसमें बिहार और झारखंड के सीआइसीएसइ बोर्ड के करीब 120 प्रिंसिपल […]

जमशेदपुर में होगा आइसीएसइ स्कूलों का रीजनल मीटएडीएल सनसाइन इंग्लिश स्कूल को मिला मेजबानी का जिम्मासंवाददाता, जमशेदपुर सीआइसीएसइ स्कूलों का रीजनल मीट इस बार जमशेदपुर में होगा. बोर्ड की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गयी है. यह मीट अगस्त में होगा. इसमें बिहार और झारखंड के सीआइसीएसइ बोर्ड के करीब 120 प्रिंसिपल हिस्सा लेंगे. इस दौरान बोर्ड के चेयरमैन भी शहर पहुंचेंगे. वे कार्यक्रम के दौरान ना सिर्फ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, बल्कि बोर्ड की ओर से बच्चों के हित में उठाये जाने वाले अहम कदम को भी सार्वजनिक करेंगे. रीजनल मीट की मेजबानी जमशेदपुर के स्कूलों को सौंपा गया है, लेकिन आयोजन का पूरा दारोमदार एडीएल सनसाइन इंग्लिश स्कूल को दिया गया है. इसकी तैयारियां शुरू कर ली गयी है.ं रीजनल मीटिंग में प्रिंसिपलों को बताया जायेगा कि किस तरह से पठन-पाठन की तकनीक को ना सिर्फ बेहतर बनाया जाये, बल्कि बोर्ड की ओर से भी कई अहम निर्णय लिये जायेंगे. एकेडमिक को लेकर भी कुछ बदलाव पर चर्चा होना तय किया गया है. पिछली बार इसके आयोजन की जिम्मेवारी बोकारो के संत जेवियर स्कूल को दिया गया था. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को अपनी कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. इसकी पुष्टि एडीएल सनसाइन इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल इंद्राणी सिंह ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें