-मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को दिया भरोसावरीय संवाददाता, जमशेदपुर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने चालू वित्तीय वर्ष में फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर नियुक्ति कर लेने का आश्वासन दिया है. मंत्री ने यह आश्वासन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को रांची के एनआरएचएम परिसर में आयोजित फार्मासिस्टों की समस्या पर विचार हेतु आयोजित बैठक में दिया. बैठक में स्वास्थ्य सचिव विद्यासागर, ड्रग डायरेक्टर रितु सहाय, सभी डिप्टी डायरेक्टर, क्षेत्रों के आरएलए और डीआइ तथा सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे. एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने फरजी फार्मासिस्ट वाले दुकानदारों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की. अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की संख्या 21 सौ है, जबकि पूरे राज्य में 10 हजार दवा दुकानें हैं. यह फार्मासिस्ट एक्ट का उल्लंघन है. एसोसिएशन के महासचिव जीतेंद्र शर्मा ने बैठक में फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति करने, काउंसिल का गठन करने और ऑन लाइन सिस्टम लागू करने की बात कही. एसोसिएशन के अनुसार मंत्री ने दो माह के अंदर काउंसिल का गठन करने, दिसंबर माह तक ऑन लाइन सिस्टम लागू करने तथा चालू वित्तीय वर्ष में रिक्त पड़े पदों पर फार्मासिस्टों की नियुक्ति करने का भरोसा दिया.बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव के अतिरिक्त पियूष चटर्जी, उपेंद्र कुमार, दीपक नंदी, हितेश कुमार समेत राज्य के हर जिले के फार्मासिस्ट उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
फार्मासिस्टों की होगी नियुक्ति (फोटो फार्मासिस्ट के नाम से है)
-मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को दिया भरोसावरीय संवाददाता, जमशेदपुर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने चालू वित्तीय वर्ष में फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर नियुक्ति कर लेने का आश्वासन दिया है. मंत्री ने यह आश्वासन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को रांची के एनआरएचएम परिसर में आयोजित फार्मासिस्टों की समस्या पर विचार हेतु आयोजित बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement