Advertisement
किसकी शह पर चल रहा अवैध पार्किग का खेल
जमशेदपुर : न कानून का डर न नियम से मतलब. कुछ इसी तर्ज पर साकची आमबागान मैदान में लगे डिजनीलैंड मेला में घूमने आने वाले शहरवासियों से पार्किग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. मेले में दो पहिया से 5 रुपये व चार पहिया वाहनों से 10 रुपये पार्किग के नाम पर […]
जमशेदपुर : न कानून का डर न नियम से मतलब. कुछ इसी तर्ज पर साकची आमबागान मैदान में लगे डिजनीलैंड मेला में घूमने आने वाले शहरवासियों से पार्किग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. मेले में दो पहिया से 5 रुपये व चार पहिया वाहनों से 10 रुपये पार्किग के नाम पर वसूले जा रहे हैं.
सिर्फ जेएनएसी को है अधिकार
जेएनएसी क्षेत्र में पार्किग स्थल से वसूली करने का अधिकार सिर्फ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को है. इसके अलावा कोई भी पार्किग के नाम पर शुल्क नहीं वसूल सकता है. नियमानुसार जेएनएसी पार्किग स्थल का टेंडर कर शुल्क वसूली का अधिकार ठेकेदार को देती है.
एक महीने चलेगा मेला. हर साल साकची आमबागान मैदान में मेला लगता है. जिले के वरीय अधिकारी मेले का उद्घाटन कर चले जाते हैं. उसके बाद पार्किग के नाम पर आम जनता से वसूली की जाती है. करीब एक माह तक चलने वाले डिजनीलैंड मेला की अनुमति जिला प्रशासन ने तो दे दी है, सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात कर दी है, लेकिन पार्किग स्टैंड की बात पर प्रशासन मौन है.अब सवाल है कि आखिर शहर में किसकी शह पर अवैध पार्किग का खेल चल रहा है. आखिर वह अवैध पार्किग की शिकायत करे भी तो किससे करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement