28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किरीबुरू : सारंडा में मौसमी बीमारियों का कहर

संवाददाता, किरीबुरू उग्रवाद प्रभावित सारंडा के थोलकोबाद व आस-पास के ग्रामीण इन दिनों मौसमी बीमारियेां की चपेट में है. इन बीमार ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर उनके खाने-पीने तक का इंतजाम करने में सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान दिन रात एक किये हुए है. सारंडा के थोलकोबाद से किरीबुरू अस्पताल में भर्ती इलयाजर सामद […]

संवाददाता, किरीबुरू उग्रवाद प्रभावित सारंडा के थोलकोबाद व आस-पास के ग्रामीण इन दिनों मौसमी बीमारियेां की चपेट में है. इन बीमार ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर उनके खाने-पीने तक का इंतजाम करने में सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान दिन रात एक किये हुए है. सारंडा के थोलकोबाद से किरीबुरू अस्पताल में भर्ती इलयाजर सामद (28),पूर्ण सामद (6), जकरियस सामद (2, लोरेंन्स सामद (4), प्रेमी सामद (6), एतवारी नाग (3), मार्था सोय (2), सोमवारी (5 माह), मंगरा होनहागा (2 माह), रिमू होनहागा (5 माह), मार्सा (62) एवं मंगरी नाग (12) को सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉ अर्चना बेग ने बताया कि सभी मौसमी बीमारी से पीडि़त है जिसे जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है. इलाजरत्त मरीजों की स्थिति में सुधार है. इधर सेल के जेनरल अस्पताल किरीबुरू द्वारा बरायबुरू,टाटिबा,गड़ाहटिंग,बेसकैम्प,मुर्गापाड़ा,प्रोस्पेक्टिग,बैंक मोड़, बंकर हाटिंग, कलैता, टाऊनशिप, सागवानबेड़ा, मरचीगड़ा, काटोगड़ा, करमपदा, नोवागांव,भनगांव, कुमडी, छोटानागड़ा, जामकुन्डिया, हरमुठ, लोसरदा, जुम्बाईबुरू,बालेहातु, धरनादिरी, चेरवालोर, कादोडिह सहित अन्य ग्रामीणों का इलाज करता है. -़-नोट:-इस समाचार के साथ फोटो 8द्मड्ढह्म् 9किरीबुरू अस्पताल में भर्ती मरीज।इस समाचार के साथ अन्य फोटो दुबारा भेज रहा हूँ जो सारंडा के थोलकोबाद के मरजिों का है।इसके साथ हीं लगेगा।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें