पांच कॉलेजों में फिर से शुरू होगी साइंस की पढ़ाई (फोटो : उमा.)मुख्यमंत्री से मिले केयू के कुलपतिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके सिदगोड़ा स्थित आवास पर मिले. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय व कॉलेजों के विकास समेत अन्य मसलों पर बातचीत की. कुलपति ने बताया कि मुख्यमंत्री से शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति, डिग्री से इंटर कॉलेजों को अलग करने के यूजीसी के निर्देश आदि को लेकर बातचीत हुई. इसके साथ ही सिंहभूम कॉलेज चांडिल, केएस कॉलेज सरायकेला, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, बहरागोड़ा कॉलेज व एलबीएसएम कॉलेज करनडीह में साइंस (बीएससी ऑनर्स) की पढ़ाई फिर से शुरू करने पर बात की. कुलपति ने मुख्यमंत्री को बताया कि इन कॉलेजों में फिर से पढ़ाई शुरू करने के लिए पद सृजन कर सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है. इस पर मुख्यमंत्री ने कुलपति को रांची बुलाया है, ताकि आवश्यक कदम उठाये जा सके.राहत कोष के लिए 12 लाख 77 हजार का ड्रॉफ्ट सौंपाइस दौरान कुलपति डॉ सिंह ने मुख्यमंत्री को भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को 12 लाख 77 हजार 476 रुपये का बैंक ड्रॉफ्ट सौंपा. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों की ओर से राहत कोष में एक दिन का वेतन दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चाईबासा के लिए विवि की खबर
पांच कॉलेजों में फिर से शुरू होगी साइंस की पढ़ाई (फोटो : उमा.)मुख्यमंत्री से मिले केयू के कुलपतिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके सिदगोड़ा स्थित आवास पर मिले. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय व कॉलेजों के विकास समेत अन्य मसलों पर बातचीत की. कुलपति ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement