22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र विद्यालय प्रबंधन पर हरिजन एक्ट का मामला दर्ज

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची राजेंद्र विद्यालय में 5 मई को अभिभावक संघ और स्कूल प्रबंधन के बीच हुई मारपीट के मामले में साकची थाना में घायल सरिता मांझी के बयान पर मारपीट व हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. देवनर के राजेंद्र आश्रम निवासी सरिता मांझी के बयान पर स्कूल के प्राचार्य […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची राजेंद्र विद्यालय में 5 मई को अभिभावक संघ और स्कूल प्रबंधन के बीच हुई मारपीट के मामले में साकची थाना में घायल सरिता मांझी के बयान पर मारपीट व हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. देवनर के राजेंद्र आश्रम निवासी सरिता मांझी के बयान पर स्कूल के प्राचार्य पीबी सहाय, खेल शिक्षक ललन व स्कूल प्रबंधन कमेटी के उदय पर आरोप लगाया है. मामले में कहा है कि 5 मई को बीपीएल कोटे के तहत अपने बच्चों के दाखिले के लिए स्कूल पहुंची थीं. इसपर स्कूल के शिक्षकों, स्टाफ और विद्यार्थियों ने स्कूल के गेट देवनगर की महिलाओं की पिटाई की थी और जाति के नाम पर अपशब्द कहा था.———क्या था मामलाअभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार के नेतृत्व में 5 मई को साकची राजेंद्र विद्यालय में देवनगर राजेंद्र आश्रम की महिलाएं गयी थी. सभी स्कूल प्रबंधन से बीपीएल कोटे की 25 प्रतिशत सीटों पर अपने बच्चों का दाखिला लेने की मांग कर रही थीं. सभी स्कूल गेट के बाहर खड़े थे. अचानक स्कूल के शिक्षकों व महिलाओं के बीच बकझक शुरु हो गयी, जिसके बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई.———कोटमहिला सरिता मांझी के बयान पर राजेंद्र विद्यालय स्कूल के प्राचार्य पीबी सहाय, शिक्षक ललन व उदय पर मारपीट व हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोपाल सिंह, थाना प्रभारी साकची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें