जमशेदपुर: इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन के तीसरे दिन रविवार को रायपुर के सिब्बल फार्म हाउस में 30वां प्लीनरी सेशन हुआ. इस ओपेन सेशन में सभी लोगों ने इंटक के साथ ही कांग्रेस को भी मजबूत बनाने का संकल्प लिया. असंगठित क्षेत्रों को भी मजबूत बनाने की बात कही गयी. इस दौरान जमशेदपुर के ट्रेड यूनियन नेताओं ने भी अपनी बातों को रखा.
विजय खान भी रहे सक्रिय : यूथ इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय खान, पवन कुमार बबलू राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी और इंटक उपाध्यक्ष अशोक सिंह से मिले.
अधिवेशन में भी शॉर्टकट : बबलू
यूथ इंटक के संगठन सचिव पवन कुमार बबलू ने कहा कि अधिवेशन में जमशेदपुर के नेता एक दिन बाद आये और एक दिन पहले पहुंच गये ऐसे में जमशेदपुर के मजदूरों का क्या भला होगा. उन्होंने कहा कि इसमें भी लोगों ने शॉर्टकट रास्ता अपनाया.
मालिनी अवस्थी के गीतों का उठाया आनंद : इंटक अधिवेशन के पश्चात शाम में नेता व कार्यकर्ताओं के लिए अवधि एवं भोजपुरी लोक गायिका मालिनी अवस्थी के गीत-नृत्य का आयोजन किया गया था जिसका लोगों ने भरपुर लुत्फ उठाया.