हेमंत सोरेन से मिले टाटा कन्वाई इंचार्ज यूनियन के प्रतिनिधिकन्वाई चालकों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी कन्वाई चालकों से टाटा मोटर्स का नियोजक व नियोक्ता का संबंध नहींकन्वाई चालकों को मिलता है 352 रुपया प्रतिदिनसंवाददाता जमशेदपुर : टाटा कन्वाई इंचार्ज यूनियन का प्रतिनिधिमंडल झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला और कन्वाई चालकों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी. यूनियन की ओर से यह भी कहा गया कि श्रम विभाग द्वारा जो भी प्रावधान किया जायेगा उसे लागु करने के लिए वे लोग तैयार है साथ ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट की आदेश की प्रति दिखायी गयी जिसमें कहा गया है कि कन्वाई चालकों का टाटा मोटर्स व अन्य से नियोजक व नियोक्ता का कोई संबंध नहीं है. यूनियन की ओर से बताया गया कि चालकों को प्रति दिन 352 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है साथ ही पति व पत्नी को आजीवन मेडिकल सुविधा टाटा मोटर्स अस्पताल में मिल रही है. चालकों को घर वापसी के लिए स्लीपर क्लास का रेल किराया भी दिया जाता है. यूनियन की ओर से उन्हें बताया गया कि इतनी सुविदा दिये जाने के बाद झामुमो के कुछ लोग राजनीति कर बेवजह परेशान कर रहे हैं जिसपर हेमंत सोरेन ने उचित कदन उठाने का आश्वासन दिया. यूनियन प्रतिनिधिमंडल की बात सुनकर हेमंत सोरेन संतुष्ट हुए तथा कहा कि उनलोगों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होगा. उन्होंने श्रम विभाग के साथ होने वाले बैठक की सूचना उपलब्ध करवाये जाने को भी कहा. प्रतिनिधिमंडल में जगदीश सिंह, उमाशंकर शुक्ला, सचिंद्र प्रसाद, नेहालुद्दीन खान, प्रताप शंकर शुक्ला समेत अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
हेमंत सोरेन ने कन्वाई ट्रासंपोर्टरों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा असंपादित
हेमंत सोरेन से मिले टाटा कन्वाई इंचार्ज यूनियन के प्रतिनिधिकन्वाई चालकों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी कन्वाई चालकों से टाटा मोटर्स का नियोजक व नियोक्ता का संबंध नहींकन्वाई चालकों को मिलता है 352 रुपया प्रतिदिनसंवाददाता जमशेदपुर : टाटा कन्वाई इंचार्ज यूनियन का प्रतिनिधिमंडल झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement