आदित्यपुर: नगर पर्षद के तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के प्रस्ताव को शनिवार को एसिया भवन में आहूत नप बोर्ड की आपात बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों की शिकायत पर नप के अस्थायी कंप्यूटर ऑपरेटर अनंजय कुमार को एक माह के लिये निलंबित करने, सफाई निरीक्षक भूपेंद्रनाथ सिन्हा को इस पद से हटाते हुए अन्य काम लेने व उनकी जगह पर फूलचंद लोहार को दायित्व सौंपने तथा निर्वाचन की पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी भाग्यमणि पाठक को उनके पद से हटाने का निर्णय लिया गया. श्रीमती पाठक निर्वाचन कार्य से संबंधित हैं, इसके लिये उपायुक्त से अनुमति ली जायेगी. उक्त कार्रवाई संबंधित कर्मचारियों को बिना शो-कॉज किये की गयी. इस संबंध में अध्यक्ष का कहना है कि इसकी आवश्यकता नहीं पड़ी.
पूजा से पहले लगेंगे लाइट
श्रीमती सांडिल्य ने बताया कि सभी वार्ड में एक अक्तूबर तक दस-दस लाइटें लगायी जायेंगी. फंड आने पर दस-दस चापाकल भी लगाये जायेंगे. 1.18 करोड़ की लागत से 36 में से 31 सड़कों का निर्माण हो चुका है. पांच का काम अभी लंबित है.
डैम के लिए बनेगा डीपीआर
बैठक के बाद नप के कार्यपालक पदाधिकारी संजय पांडेय ने बताया कि सीतारामपुर डैम के जीर्णोद्धार के लिये डीपीआर बनवाया जायेगा. बैठक में उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव के अलावा चार पार्षदों को छोड़ सभी पार्षद उपस्थित थे.