15 अक्तूबर तक देना है ब्योरा, रेलवे बोर्ड ने सभी जीएम को दिया आदेशदपू रेलवे में 88 हजार, चक्रधरपुर डिवीजन में 22,700 व टाटा में साढ़े पांच हजार कर्मचारी देंगे ब्योरा वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और पारदर्शी सिस्टम के तहत रेल अधिकारी और बाबुओं की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करेगी. इसके लिए रेल प्रशासन होमवर्क शुरू कर दिया है. लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम 2013 के अनुपालन के लिए रेलवे ने अधिकारियों और कर्मचारियों की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा देने का निर्णय लिया है. इस बाबत रेलवे बोर्ड के उप निदेशक एस मोदी ने दपू रेलवे जीएम समेत सभी जीएम को निर्देश देते हुए एक पत्र जारी किया है, जिसमें 30 अप्रैल 2015 से लेकर 15 अक्तूबर 2015 तक परिसंपत्ति के संबंध में जानकारी देने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि रेल अधिकारी व कर्मचारी ब्रांच से परिसंपत्ति व देय के संबंध में अपने डिवीजन में, फिर डिवीजन कार्यालय से सभी जोनल मुख्यालय में नियमानुसार जानकारी देने कहा गया है.
Advertisement
रेलवे : संपत्ति का ब्योरा देंगे अधिकारी-कर्मचारी
15 अक्तूबर तक देना है ब्योरा, रेलवे बोर्ड ने सभी जीएम को दिया आदेशदपू रेलवे में 88 हजार, चक्रधरपुर डिवीजन में 22,700 व टाटा में साढ़े पांच हजार कर्मचारी देंगे ब्योरा वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और पारदर्शी सिस्टम के तहत रेल अधिकारी और बाबुओं की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करेगी. इसके लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement