28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें पूरी करे सरकार, नहीं तो आंदोलन : महासंघ

झारखंड विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ प्रक्षेत्रीय इकाई की बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ, कोल्हान प्रक्षेत्रीय कार्यकारिणी की बैठक गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज परिसर में हुई. इसमें वक्ताओं ने राज्य सरकार से लंबित मांगें जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की. साथ ही कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई, तो महासंघ आंदोलन करने […]

झारखंड विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ प्रक्षेत्रीय इकाई की बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ, कोल्हान प्रक्षेत्रीय कार्यकारिणी की बैठक गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज परिसर में हुई. इसमें वक्ताओं ने राज्य सरकार से लंबित मांगें जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की. साथ ही कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई, तो महासंघ आंदोलन करने पर बाध्य होगा. वक्ताओं ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 30 वर्षों से कार्यरत करीब 200 कर्मचारियों का वेतन निर्धारण नहीं हो सका है. इसके लिए राज्य सरकार के अधिकारियों पर उपेक्षापूर्ण रवैया व टालमटोल करने का आरोप लगाया. प्रक्षेत्रीय सचिव विश्वंभर यादव ने बताया कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर न कोई सेटलमेंट राशि मिल रही है और न ही पेंशन. इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से ठोस निर्णय लेने की मांग की गयी है. साथ ही प्रोन्नति प्रक्रिया में गति लाने की मांग की गयी है, ताकि विश्वविद्यालय से सेवा सामंजन व वेतन निर्धारण कर राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा सके. महासंघ की ओर से सभी कर्मचारियों को छठे वेतनमान का लाभ देने की भी मांग की गयी है. बैठक की अध्यक्षता प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज किशोर ने की. इसमें श्रीनिवास पांडेय, श्रीनिकेत मिश्र, रमेश चंद्र ठाकुर, ललन गिरि, बाल गोविंद मुर्मू, गणेश ठाकुर, नागेश्वर प्रसाद समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें