जेल प्रशासन ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा (फ्लैग) संवाददाता, जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल में थ्रीजी जैमर लगेगा. जेल प्रशासन ने इसका प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा है. जेल आइजी शैलेंद्र भूषण ने कहा कि टूजी की जगह थ्रीजी और जिन जेलों में अभी जैमर नहीं लगा है वहां थ्रीजी जैमर लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने कहा कि राज्य की सभी जेलों की कड़ी प्रशासनिक निगरानी का खाका तैयार किया जा रहा है. घाघीडीह जेल में 2010 में लगा था जैमर घाघीडीह जेल में साल 2010 में हैदराबाद की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने जैमर लगाये थे. जैमर संचालन के लिए कारा के कर्मियों को प्रशिक्षण नहीं दिया था. जैमर खराब होने पर हैदराबाद से आये कंपनी के इंजीनियर हिमांशु पाल 25 दिसंबर 2012 को जैमर के स्टेब्लाइजर ठीक करने अपने साथ लेकर चले गये,लेकिन वापस नहीं आये. वर्तमान में जो जैमर लगाये गये हैं उससे वोडाफोन, रिम, एयरटेल,एयरसेल और 3 जी के सभी सेलफोन जाम नहीं हो रहे हैं. हैदराबाद की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (इसीआइएल ) के साथ राज्य सरकार ने राज्य की जेलों में जैमर लगाने के लिए कंपनी के साथ 2010 में एमओयू किया था. कंपनी ने राज्य के कुछ ही जेलों में जैमर लगाये.
BREAKING NEWS
Advertisement
घाघीडीह जेल में लगेगा 3 जी जैमर
जेल प्रशासन ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा (फ्लैग) संवाददाता, जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल में थ्रीजी जैमर लगेगा. जेल प्रशासन ने इसका प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा है. जेल आइजी शैलेंद्र भूषण ने कहा कि टूजी की जगह थ्रीजी और जिन जेलों में अभी जैमर नहीं लगा है वहां थ्रीजी जैमर लगाने का प्रस्ताव भेजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement