जमशेदपुर:उलियान स्थित आरोग्य भवन अब कोट्टाकल आर्य वैद्यशाला के हवाले हो गया है. इसमें सभी तरह के आयुर्वेदिक इलाज की व्यवस्था की जा रही है. 22 सितंबर को इसका उद्घाटन होगा. आम लोगों तक इसका लाभ पहुंचाया जायेगा. यह जानकारी शुक्रवार को टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज के जीएम व आरोग्य भवन समिति के अध्यक्ष डॉ टीपी मधुसूदनन, कोट्टाकल आर्य वैद्यशाला के जीएम केएस मणि ने प्रेस कांफ्रेंस में दी.
डॉ मधुसूदनन ने बताया कि पांच साल के लिए आयुर्वेदिक संस्थान के साथ टाटा स्टील का समझौता हुआ है. टाटा स्टील कर्मियों को इलाज में छूट मिलेगी. इसकी तैयारी की गयी है.
जल्द इसकी घोषणा की जायेगी. इस दौरान चीफ सुप्रीटेंडेंट डॉ पीएम वारियर, कंसल्टिंग मार्केटिंग केवी रामचंद्रण, चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ पी मोहनन, सीनियर मैनेजर पीपी राजन, आरोग्य भवन के सचिव मार्टिन शाह, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गोयनका, सदस्य सुब्रत महापात्र, हेड एडमिनिस्ट्रेशन ट्रस्ट हॉस्पिटल डॉ केजे सिंह शामिल थे. वहीं, टाटा स्टील व आयुर्वेदिक संस्थान के बीच कंपनी के कॉरपोरेट सेंटर के बोर्ड रूम में समझौता हुआ. इस दौरान डिप्टी वीपी सुनील भाष्करण भी मौजूद थे.