अरुण कुमार राणा, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग
Advertisement
एक करोड़ में बनेगी एक किलोमीटर सड़क
जमशेदपुर: बारीडीह चौक से बिरसानगर संडे मार्केट और बारीडीह मरसी हॉस्पिटल से मोहरदा तक सड़क का निर्माण अब पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा कराया जायेगा. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए विभाग को एनओसी दे दिया है. आठ माह में योजना का कार्य पूरा करने का लक्ष्य […]
जमशेदपुर: बारीडीह चौक से बिरसानगर संडे मार्केट और बारीडीह मरसी हॉस्पिटल से मोहरदा तक सड़क का निर्माण अब पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा कराया जायेगा. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए विभाग को एनओसी दे दिया है. आठ माह में योजना का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है. बारीडीह चौक से संडे मार्केट तक सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण में 2, 26, 37, 376. 00 रुपये और बारीडीह मरसी हॉस्पिटल से मोहरदा तक 2, 49, 50, 656. 00 रुपये खर्च होंगे.
अल्पकालीन ई-टेंडर निकला
बारीडीह चौक से संडे मार्केट की दूरी 2. 3 किलोमीटर के आस- पास होगी. जबकि बारीडीह मरसी हॉस्पीटल मोड़ से मोहरदा तक सड़क की दूरी 2. 5 किमी. के आस-पास होगी. इस हिसाब से एक किलोमीटर सड़क के निर्माण में एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. पूर्व में बारीडीह चौक से मार्केट तक ( शिव मंदिर तक) सड़क का निर्माण जुस्को की ओर से कराया जाता था. अब पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल जमशेदपुर ने सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए अल्पकालीन ई टेंडर निकाल दिया है. 16 मई 15 को दोपहर 2 बजे तक निविदा प्राप्त किया जा सकता है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क का निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा कराया जायेगा. हालांकि बारीडीह चौक और मरसी अस्पताल के पास सड़क की स्थिति ठीक-ठाक है.
सड़क चौड़ी हुई, तो बारीडीह मार्केट से हटेंगी दुकानें
बारीडीह चौक से संडे मार्केट तक चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के दौरान बारीडीह बाजार से दुकानों को हटाया जायेगा. हालांकि पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल जमशेदपुर की ओर से दुकानों को हटाने का आदेश अभी नहीं दिया गया है, लेकिन चौड़ीकरण किया गया तो सड़क किनारे से दुकानों का हटना जाना तय है. पूर्व में जुस्को की ओर से बारीडीह चौक से सड़क निर्माण किये जाने के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने स्वेच्छा से दुकानों को पीछे कर लिया था. अब दुकान के एक तरफ नाली और दूसरे तरफ बाजार की दीवार दुकान से सटी है. ऐसे में चौड़ीकरण के दौरान दुकानदारों को फिर हटाया जा सकता है.
‘‘सड़क निर्माण के लिए जेएनएसी से एनओसी मिल गया है. सड़क चौड़ीकरण के दौरान ही तय होगा कि अतिक्रमण हटेगा या नहीं. अभी अतिक्रमण हटाने की बात सामने नहीं आयी है. कई जगह सड़क ठीक है,तो कहीं जगह पर सड़क खराब है.
अरुण कुमार राणा, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग
अरुण कुमार राणा, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement