मछली के पकड़नेवालों तोड़ा डैमगेट तोड़़नेवालों पर होगी कार्रवाईफोटो3 सीकेपी 50 – सूखा डैम.3 सीकेपी 51 – केनाल में मछली मारते.प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला थाना के नकटी डैम में दो मई की रात असामाजिक तत्वों ने मछली के लिए नकटी डैम का मुख्य गेट तोड़ दिया और रात भर मछलियां मारी. जिससे डैम का पानी सूखने के कगार पर पहुंच गया है. डैम का गेट तोड़ दिये जाने से डैम का सारा पानी कैनाल में बहने लगा. कैनाल में भारी मात्रा में पानी बहने के कारण जान-माल की क्षति होने की संभावना बढ़ गयी थी. इसी बीच ग्रामीणों ने डैम की गेट तोड़ने की सूचना डैम के विजय कुमार को दी. विजय ने इसकी सूचना त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के मैनेजर गणेश को दी. जिसके बाद गणेश व विजय ने किसी तरह डैम केे गेट को बंद किया. तब तक डैम का काफी पानी बह चुका था. डैम का पानी बह जाने से किसान चिंतित हैं. सैकड़ों एकड़ में लोगों ने गरमा धान की फसल डैम के ही भरोसे लगायी है. झारखंड सरकार ने डैम में काफी मछली छोड़ी थी. जिससे मछली पकड़ने के लिए रात्रि में कुछ लोगों ने गेट को तोड़ डाला. नकटी के मुखिया मिथुन गागराई ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. पहले भी लोग ऐसी घटना को अंजाम दे चुके हैं. लोगों को डैम का गेट नहीं तोड़ना चाहिए. डैम से पानी बह जाने के कारण किसानों को काफी दिक्कत आयेगी. त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के मैनेजर गणेश ने प्रेस को बताया कि शीघ्र ही टूटी गेट की मरम्मत कर दी जायेगी. हमारी कोशिश रहेगी कि पानी की समस्या किसानों को न हो. जिन्होंने भी गेट तोड़ी गयी है, उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
डैम का मुख्य गेट तोड़ा, सूखने की कगार नकट डैम
मछली के पकड़नेवालों तोड़ा डैमगेट तोड़़नेवालों पर होगी कार्रवाईफोटो3 सीकेपी 50 – सूखा डैम.3 सीकेपी 51 – केनाल में मछली मारते.प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला थाना के नकटी डैम में दो मई की रात असामाजिक तत्वों ने मछली के लिए नकटी डैम का मुख्य गेट तोड़ दिया और रात भर मछलियां मारी. जिससे डैम का पानी सूखने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement