संवाददाता, जमशेदपुर लू लगने से शनिवार को तपन दत्ता (55) की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, लू से ग्रसित एक अन्य मरीज सोनू सांडिल का इलाज टीएमएच में चल रहा है. घटना के मुताबिक शनिवार दोपहर तपन दत्ता मोटरसाइकिल से अपने घर बागुनहातु जा रहा था. उसी दौरान बाराद्वारी स्थित दुर्गा पूजा मैदान के पास चक्कर आने के कारण सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने उसे लू लगने की आशंका जतायी है और कहा कि पोस्टमार्टम के बाद इसकी सही जानकारी मिलेगी. वहीं बागुननगर के बारीडीह निवासी सोनू सांडिल मोटरसाइकिल से चक्रधरपुर जा रहा था. हाता के पास पहुंचने पर चक्कर आने से वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया. सोनू के साथ जा रहा एक अन्य युवक स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गया. जहां सोनू की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे टीएमएच रेफर किया गया. यहां भी उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. लू से बचने के लिए बरतें सावधानी-घर से निकलने से पहले पानी जरूर पीएं. साथ में पानी की बोतल रखना न भूलें-घर से अचानक धूप में न निकलें -बाहर निकलते समय सिर पर गमछा या फिर टोपी जरूर रखें -गरमी में बाहर की चीजें खाने से परहेज करें-गन्ने का जूस, ओआरएस का घोल पीना लाभ दायक है कोट—————किसी भी व्यक्ति को लू लगने, उल्टी, दस्त होने की शिकायत पर उसे फौरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए. -डॉ अनुकरण पूर्ति, एमजीएम अस्पताल
BREAKING NEWS
Advertisement
लू लगाने से एक की मौत, एक भर्ती
संवाददाता, जमशेदपुर लू लगने से शनिवार को तपन दत्ता (55) की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, लू से ग्रसित एक अन्य मरीज सोनू सांडिल का इलाज टीएमएच में चल रहा है. घटना के मुताबिक शनिवार दोपहर तपन दत्ता मोटरसाइकिल से अपने घर बागुनहातु जा रहा था. उसी दौरान बाराद्वारी स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement