Advertisement
एमजीएम : अनुबंध पर बहाल होंगे रिटायर्डकर्मी
जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज की मान्यता बचाने के लिए कॉलेज प्रशासन अनुबंध पर कर्मचारियों को बहाल करेगा. एमसीआइ के निर्देश पर कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने संस्थान से सेवानिवृत्त या हाल में संस्थान से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को बहाल करने का निर्णय लिया है. एमसीआइ ने एमजीएम मेडिकल […]
जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज की मान्यता बचाने के लिए कॉलेज प्रशासन अनुबंध पर कर्मचारियों को बहाल करेगा. एमसीआइ के निर्देश पर कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने संस्थान से सेवानिवृत्त या हाल में संस्थान से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को बहाल करने का निर्णय लिया है. एमसीआइ ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज की मान्यता मानव संसाधन की कमी पर रद्द करने की चेतावनी कॉलेज प्रशासन को दी थी.
अनुबंध पर 1 साल के लिए होगी नियुक्ति
एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्रथम चरण में अनुबंध पर नियुक्ति एक साल के लिए होगी. बाद में आवश्यकतानुसार प्रत्येक साल अवधि विस्तार किया जायेगा. कर्मचारियों की नियुक्ति प्राचार्य की अनुशंसा पर स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से होगी.
65 साल से ज्यादा नहीं हो उम्र
एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अनुबंध पर बहाल होने वाले कर्मचारियों की आयु सीमा 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. कर्मचारियों को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और अंतिम धारित पद एवं अंतिम वेतन की विवरणी सहित निबंधित स्पीड पोस्ट से 12 मई को शाम 5 बजे तक एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भेजना होगा. इसके बाद आवेदन जमा नहीं लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement