जमशेदपुर:शहर की ट्रेड यूनियन राजनीति चार दिनों के लिए रायपुर शिफ्ट हो गयी है. शुक्रवार से वहां इंटक का अधिवेशन शुरू हो रहा है, जो नौ सितंबर तक चलेगा. शहर के सभी मजदूर नेता अधिवेशन में भाग लेने के लिए गुरुवार को रवाना हुए. इस दौरान नेताओं ने अपने समर्थकों को जुटा कर शक्ति प्रदर्शन भी किया.
दल-बल के साथ गये पीएन
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह और यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पांडेय दल-बल के साथ रायपुर रवाना हुए. नितेश राज, अमर पाणिग्रही समेत कई कमेटी मेंबरों ने उन्हें विदाई दी. डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू समेत कई पदाधिकारी रायपुर गये. ये लोग टाटा-दुर्ग एक्सप्रेस से रवाना हुए. उधर, पीएन सिंह के समर्थक 35 कमेटी मेंबरों का दल कुर्ला एक्सप्रेस से रवाना हुए. कमेटी मेंबरों ने इस दौरान नारेबाजी भी की. कमेटी मेंबर संतोष पांडेय समेत कई लोगों ने इन्हें विदा किया.