आरजेएन 1 – शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन करते चंपई.आरजेएन 2 – रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे.प्रतिनिधि, राजनगरकस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय राजनगर के नये विद्यालय भवन का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह विधायक चंपई सोरेन ने फीता काट कर, शिलापट्ट का अनावरण कर व दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह विधायक चंपई सोरेन, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष, प्रखंड प्रमुख सुमन मुर्मू, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बाल्मिकी प्रसाद, मुखिया लक्ष्मी कुजूर उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है. शिक्षा सभी के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि अब स्त्री शिक्षा व बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. जिसके चलते नि:शुल्क आवासीय विद्यालय की स्थापना की गयी.उन्होंने कहा कि जिस परिवार में महिला शिक्षित होती है, उस परिवार में बच्चे भी शिक्षित होते हैं. उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा ग्रहण कर डॉक्टर, इंजीनियर, आइएएस, आइपीएस अफसर बन कर देश, क्षेत्र, समाज का नाम रोशन करें. उन्होंने विद्यालय में बिजली उपलब्ध करने का आश्वासन दिया.जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत बीपीएल परिवार एवं विद्यालय छोड़ चुके बच्चों के लिए विद्यालय की स्थापना की गयी है. ताकि गरीब, परिवार के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर सकें. प्रखंड प्रमुख सुमन मुर्मू ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है. इस अवसर पर हीरालाल सत्पथी, प्रखंड झामुमो अध्यक्ष धरमा मुर्मू, सुबोल महतो, राखाल प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा : चंपई सोरेन
आरजेएन 1 – शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन करते चंपई.आरजेएन 2 – रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे.प्रतिनिधि, राजनगरकस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय राजनगर के नये विद्यालय भवन का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह विधायक चंपई सोरेन ने फीता काट कर, शिलापट्ट का अनावरण कर व दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement