28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स देने में पब्लिक सेक्टर आगे

जमशेदपुर: टैक्स देने के मामले में पब्लिक सेक्टर की कंपनियां प्राइवेट सेक्टर से आगे हैं. पब्लिक सेक्टर की कंपनियों ने टैक्स देने में जहां बीते वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 12.3 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया है, वहीं प्राइवेट की संगठित क्षेत्र की कंपनियों ने पूरे वित्तीय वर्ष में 8.17 फीसदी और असंगठित क्षेत्र की कंपनियों […]

जमशेदपुर: टैक्स देने के मामले में पब्लिक सेक्टर की कंपनियां प्राइवेट सेक्टर से आगे हैं. पब्लिक सेक्टर की कंपनियों ने टैक्स देने में जहां बीते वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 12.3 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया है, वहीं प्राइवेट की संगठित क्षेत्र की कंपनियों ने पूरे वित्तीय वर्ष में 8.17 फीसदी और असंगठित क्षेत्र की कंपनियों ने 9 फीसदी ग्रोथ दर्ज किया.

सेल्स टैक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त रंजन सिन्हा के स्तर पर की गयी समीक्षा में उक्त बातें उभर कर सामने आयी हैं. समीक्षा के दौरान यह बातें सामने आयीं कि पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में मार्च माह में 22 फीसदी का ग्रोथ दर्ज हुआ है.

इसमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, सेल जैसी कंपनियां शामिल हैं. वहीं प्राइवेट की संगठित क्षेत्र की कंपनियों ने मार्च में 19.76 फीसदी का तथा असंगठित क्षेत्रों की कंपनियों और फर्म ने 14.25 फीसदी का ग्रोथ टैक्स कलेक्शन दिया. समीक्षा की जानकारी हेड ऑफिस को दी गयी है.

एक रुपया डीजल का दाम घटने पर हर माह एक करोड़ का नुकसान: केंद्र सरकार द्वारा अगर पेट्रोल और डीजल का दाम कम किया जाता है तो सेल्स टैक्स विभाग को एक करोड़ रुपये का प्रतिमाह नुकसान होता है. यह पाया गया कि 1 अप्रैल 2014 को 74 रुपये 54 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल था जबकि डीजल 57 रुपये 86 पैसे था. अब पेट्रोल 60 रुपये 70 पैसे जबकि डीजल 52 रुपये 68 पैसे हो चुका है. इससे सेल्स टैक्स विभाग को बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है.
आयरन व स्टील सेक्टर के टैक्स में गिरावट : आयरन ओर और माइंस की कमी के कारण इस बार आयरन व स्टील कंपनियों ने भी काफी कम टैक्स दिया है. आयरन व स्टील सेक्टर में 51 फीसदी की कमी आयी है और शून्य ग्रोथ रहा है. इसी तरह स्पंज आयरन में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. इंजीन व मोटर पार्ट्स में 26 फीसदी का नुकसान दर्ज किया गया है. एक्सक्वेटर में 18 फीसदी का नुकसान हुआ है. वहीं आयरन ओर में 9 फीसदी और टायर टय़ूब में भी 14 फीसदी का नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें