28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तेरा दर छोड़कर ख्वाजा दीवाने कहां जाते (उमा-8)

फ्लैग : बारीनगर में जश्न -ए- ख्वाजा गरीब नवाज का आयोजनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर ख्वाजा गरीब नवाज अन्हो (अजमेरशरीफ) की शान में मोहल्ला साबरी चौक बारीनगर में मोहर्रम कमेटी की ओर से आलम शरीफ गागर के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस मुहल्ले के विभिन्न इलाकों से होता हुआ साबरी चौक इमाम बाड़ा के पास पहुंचा, जहां लंगर […]

फ्लैग : बारीनगर में जश्न -ए- ख्वाजा गरीब नवाज का आयोजनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर ख्वाजा गरीब नवाज अन्हो (अजमेरशरीफ) की शान में मोहल्ला साबरी चौक बारीनगर में मोहर्रम कमेटी की ओर से आलम शरीफ गागर के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस मुहल्ले के विभिन्न इलाकों से होता हुआ साबरी चौक इमाम बाड़ा के पास पहुंचा, जहां लंगर का एहतमाम किया गया. ख्वाजा गरीब नवाज की शान में मौलाना असरफुल्लाह फैजी ने मनकवत पढ़ा, जिसके बोल थे… ‘सुनाने अपनी बरबादी के अफसाने कहां जाते, तेरा दर छोड़कर ख्वाजा दीवाने कहां जाते, हमेशा भीख हमने इसी चौखट पे पायी है, हम अपना दामन ए उम्मीद फैलाने कहां जाते.’ कारी जियाउल्लाह कादरी ने कहा कि ख्वाजा ने हिंदू-मुसलिम भाइचारे की मिसाल कायम की. मौलाना साबान अली ने कलाम हदियाए सलातो सलाम पेश किया. मोहर्रम कमेटी के खलीफा आलाम ताज ने कहा कि क्या पूछते हो ख्वाजा की परस्ती में क्या मिला, मुर्शीद मिले, रसूल मिला और खुदा मिला. समारोह में कमाल अख्तर, शमशेर खान, टेल्को थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय भी उपस्थित थे. खानकाही कव्वाली का आयोजनदेर शाम खानकाही कव्वाली का आयोजन किया गया, जिसमें कव्वाल इमाम जानी और मंसूर वारसी और उनके साथियों ने प्रस्तुति दी. आयोजन में में मोहर्रम कमेटी के खलिफा आलम ताज, मोहम्मद फरीद, मोहम्मद रहमान, मोहम्मद अरशद खान, मोहम्मद सैय्यद, मोहम्मद जुम्मन, सलीम उद्दीन, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद जावेद अख्तर, अली अख्तर, बब्बन आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें