21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी से 33 हजार हाइ वोल्टेज तार हटाने की मांग (जमशेदपुर में सहारा सुंदरवन 1,2 नाम से)

सहारा सुंदरवन (फेस टू ) फ्लैट धारियों ने सौंपा, डीसी, एसडीओ, विद्युत जीएम को ज्ञापन संवाददाता, जमशेदपुर मानगो सहारा सुंदरवन (फेस टू) फ्लैटधारियों ने मंगलवार को डीसी, एसडीओ और विद्युत विभाग के जीएम को पत्र सौंप कॉलोनी के अंदर से गुजर रहे 33 हजार हाइ वोल्टेज तार को हटाने की मांग की. फ्लैटवासियों ने कहा […]

सहारा सुंदरवन (फेस टू ) फ्लैट धारियों ने सौंपा, डीसी, एसडीओ, विद्युत जीएम को ज्ञापन संवाददाता, जमशेदपुर मानगो सहारा सुंदरवन (फेस टू) फ्लैटधारियों ने मंगलवार को डीसी, एसडीओ और विद्युत विभाग के जीएम को पत्र सौंप कॉलोनी के अंदर से गुजर रहे 33 हजार हाइ वोल्टेज तार को हटाने की मांग की. फ्लैटवासियों ने कहा कि कॉलोनी में 250 परिवार रहते हैं. विद्युत विभाग की ओर से लगाये गये 33 हजार हाइ वोल्टेज तार से कॉलोनी के 25 घर सबसे ज्यादा प्रभावित हंै. आये दिन तार के आपस में सटने से चिंगारी और आग निकलती है. इससे कॉलोनी वासियों में अप्रिय घटना को लेकर हमेशा भय बना रहता है. पूर्व में हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. प्रतिनिधिमंडल में अश्विनी दुबे, केके मिश्रा, जेपी दास, मंजर आलम, नजीम खान, डॉ सुल्तान अली आदि फ्लैटवासी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें