जमशेदपुर: साकची क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया. साकची मुख्य गोलचक्कर स्थित जेएमए स्टोर पेट्रोल पंप (साकची बाजार को जाने वाले रास्ते पर स्थित) पर एक मोपेड में आग लग गयी. पंप पर मौजूद मैनेजर व कर्मचारियों ने समय रहते अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग पर काबू पाया. मोपेड में आग लगने के बाद पंप के आसपास भगदड़ की स्थिति बन गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर लगभग 12.45 बजे अरमेंद्र नामक व्यक्ति पुरानी मोपेड से पेट्रोल पंप पर आया. उसने अपनी मोपेड में पेट्रोल भरवाया. उसने जैसे ही मोपेड स्टार्ट की, स्पार्क प्लग से निकली चिंगारी से उसमें आग लग गयी. इसके बाद वह मोपेड छोड़ कर भाग गया. पंप मैनेजर व कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाने के कुछ मिनट वह व्यक्ति वापस आया और मोपेड लेकर चला गया. वहीं, आग की सूचना पाकर गोलचक्कर स्थित ट्रैफिक पोस्ट के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार श्रीवास्तव व काफी पुलिस कर्मी पेट्रोल पंप पर पहुंच गये. मोपेड के मालिक के बारे में पुलिस को पता नहीं चला है.
..तो भारी तबाही होती
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोपेड पर गैलन रखा हुआ था. उस व्यक्ति ने मोपेड के बाद गैलन में भी पेट्रोल भरवाया था. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो गैलन में रखे पेट्रोल में आग पकड़ने के बाद वहां भारी तबाही मच सकती थी. हालांकि, पंप मैनेजर केएम श्रीवास्तव ने गैलेन में पेट्रोल देने की बात से इंकार किया है.