जमशेदपुर: रेलवे ने एस्सार स्टील कंपनी के 1.2 लाख टन पिलेट को पाराद्वीप के पास पकड़ा है. कंपनी भाड़ा चुकाये बगैर इसे ले जा रही थी. रेलवे प्रशासन व खुफिया विभाग की टीम ने इसे पकड़ा. खबर है कि इस पिलेट को विदेश भेजने की योजना थी.
इधर, चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम एके हलधर ने एस्सार स्टील के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कंपनी की सभी ढुलाई पर रोक लगा दी है.
उन्होंने मंगलवार को एस्सार स्टील प्रबंधन को एक नोटिस भी जारी किया है. चक्रधरपुर डिवीजन रेल प्रशासन के मुताबिक एस्सार स्टील को चार बार बिना भाड़ा चुकाये माल ढुलाई करते पकड़ा गया है. जिसमें एस्सार स्टील ने बतौर जुर्माना एक सौ करोड़ रुपये रेलवे को चुकाया है. इस संबंध में एस्सार स्टील से संपर्क करने का प्रयास किया गया,लेकिन संपर्क नहीं हो सका.