मानगो चेपा पुल स्थित एक होटल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि शिक्षा को आगे बढ़ाने में समाज के वैसे लोगों को भी आगे आना होगा, जो सक्षम हैं. समारोह को संबोधित करते हुए आसिफ महमूद ने अल हेरा के शैक्षणिक कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि तालीम को बढ़ावा देने में वह हर संभव मदद करेंगे. समारोह का संचालन अल हेरा लाइब्रेरी के अध्यक्ष मोहम्मद शहनवाज कमर व प्रतियोगिता का संचालन असलम बद्र ने किया. इस अवसर पर अहमद परवेज, जियाउल मुबीन, मोहम्मद कमरुद्दीन, हसीन तारिक, एमए खान, नुरुद्दीन अंसारी, इमाम गजाली खान समेत बड़ी संख्या में शहर के कई स्कूलों के छात्र, अभिभावक और प्रबंधन के लोग शामिल थे. वहीं, इस दौरान विद्यार्थियों के लिए कई प्रतियोगियों भी हुईं और इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
Advertisement
शिक्षा से हो सकता है बड़ा बदलाव : एए खान
जमशेदपुर: अल हेरा लाइब्रेरी के दसवें सालाना जलसे को संबोधित करते हुए रांची विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर एए खान ने कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है, जिससे हम समाज में बड़े से बड़ा बदलाव कर सकते हैं. शिक्षा जिस इंसान के पास नहीं है, उसे मौजूदा समय में काफी चुनौतियों का सामना करना […]
जमशेदपुर: अल हेरा लाइब्रेरी के दसवें सालाना जलसे को संबोधित करते हुए रांची विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर एए खान ने कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है, जिससे हम समाज में बड़े से बड़ा बदलाव कर सकते हैं. शिक्षा जिस इंसान के पास नहीं है, उसे मौजूदा समय में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
निबंध प्रतियोगिता. पहला स्थान पब्लिक वेलफेयर उर्दू हाइस्कूल की सना फिरदौस, दूसरा स्थान कबीर मेमोरियल उर्दू हाइस्कूल के तौफिल अंसारी, तीसरा स्थान अब्दुल कलाम उर्दू हाइस्कूल के मोहम्मद इनामुल गनी और सांत्वना पुरस्कार करीमिया मुसलिम स्कूल की रुखसार परवीन को मिला. स्पेलिंग कंपीटिशन. पहला स्थान अब्दुल कलाम स्कूल की फिजा नसरीन, दूसरा स्थान एमओ एकेडमी की अमानत खातून और तीसरा स्थान कबीर मेमोरियल उर्दू हाइस्कूल के मोहम्मद शहबाज अंसारी को मिला. सांत्वना पुरस्कार रौशन ब्रेन के फैज अहमद, अब्दुल कलाम उर्दू हाइस्कूल की सीमा परवीन, कबीर मेमोरियल उर्दू हाइस्कूल के मोहम्मद तौसिफ, कबीरिया उर्दू हाइस्कूल की सानेहा तब्बसुम, पब्लिक वेलफेयर उर्दू हाइस्कूल की असा अली, कबीरिया उर्दू हाइस्कूल धतकीडीह की आयशा परवीन, मॉर्डन व्यू हाइस्कूल के शहाबुद्दीन खान को मिला. इस्लामिक कंपीटिशन. रौशन ब्रेन को मिला पहला स्थान. इसमें अमन सालेहा, गाजी खैजर हयात, फैज अहमद शामिल थे. विजेता टीम को स्वर्गीय हाजी मोहम्मद माहिउद्दीन (मोइन मिस्त्री) मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान की गयी. कबीर मेमोरियल उर्दू हाइस्कूल को मिला दूसरा स्थान. इस टीम में अहमल अली अंसारी, मोहम्मद तौफिक अख्तर, मोहम्मद तुफैल अंसारी शामिल थे.
पब्लिक वेलफेयर उर्दू हाइस्कूल के लड़कों ने तीसरा स्थान हासिल किया. इसमें मोहम्मद खालिद मसीह अंसारी, हनजाला हासन, मोहम्मद साकिब शामिल थे. चौथा स्थान पब्लिक वेलफेयर उर्दू हाइस्कूल की लड़कियों को मिला. इसमें सुमैया नरगिस, नारा बानो और असा अली शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement