वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर जोन नंबर 6 शीतला मंदिर के पास रविवार की शाम दो पक्षों में मारपीट हुई. विरोध में बस्ती के लोग गोलबंद हो गये. सूचना पाकर सर्किल इंस्पेक्टर व बिरसानगर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचेे. एक घंटे तक हंगामे के बाद पुलिस ने समझा बुझा कर दोनों पक्षों को शांत कराया. रात में दोनों पक्ष बिरसानगर थाना पहुंचे. दोनों पक्षों ने एक- दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत की है. एक पक्ष से ए काली दास ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि शाम साढ़े छह बजे वह भतीजा ए महेश के साथ माता मंदिर के जुलूस में था. इस बीच महेश साहू दोस्त राकेश प्रधान के साथ बाइक से पहुंचा. बेवजह दोनों ने उनके साथ मारपीट की. घटना के बाद जुलूस में शामिल लोग उग्र हो गये, जिसके बाद दोनों को भीड़ ने वहां से खदेड़ दिया. वहीं दूसरे पक्ष से महेश साहू ने बिरसानगर पुलिस से लिखित शिकायत की है. जिसमें कहा कि वह जुलूस के पास से गुजर रहा था. इस बीच ए काली दास समेत काफी संख्या में लोगों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह से पीटा. पुलिस ने घटना में घायल तीनों का इलाज देर रात एमजीएम अस्पताल में कराया. ——कोटआपसी विवाद पर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है. दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीर सिंह मुंडा, थाना प्रभारी बिरसानगर.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिरसानगर : दो पक्षों में मारपीट, थाना पहुंचे बस्ती के लोग (मनमोहन)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर जोन नंबर 6 शीतला मंदिर के पास रविवार की शाम दो पक्षों में मारपीट हुई. विरोध में बस्ती के लोग गोलबंद हो गये. सूचना पाकर सर्किल इंस्पेक्टर व बिरसानगर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचेे. एक घंटे तक हंगामे के बाद पुलिस ने समझा बुझा कर दोनों पक्षों को शांत कराया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement