जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है. परीक्षा दोपहर एक से शाम चार बजे तक चलेगी. विवि ने पहले परीक्षा का समय सुबह 10 बजे तय किया था, जिसे बाद में बदल दिया गया.
नये सिरे से नोटिस जारी किया गया कि परीक्षा दोपहर एक बजे से होगी. पार्ट वन की परीक्षा के लिए विवि ने 14 परीक्षा केंद्र बनाये हैं. केंद्रों में कदाचार को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन की भी मदद ली जायेगी.