जमशेदपुरः पिछले 72 घंटों (तीन दिनों से) से टाटानगर के दो और सरायकेला का एक सिटी रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण ठप है. रेल प्रशासन ने गड़बड़ी की रिपोर्ट चक्रधरपुर सीनियर डीसीएम को दी है.
साथ ही सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी ठीक करने के लिए रांची भेजा गया है. गौरतलब हो कि दपू रेलवे के सिटी बुकिंग काउंटर के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी होने पर कोलकाता भेजा जाता था. लेकिन कोलकाता में अनुबंध समाप्त होने के कारण सॉफ्टवेयर ठीक करने के लिए रांची भेजा गया है.