ग्रेजुएट कॉलेज में महिलाओं पर घरेलू हिंसा की रोकथाम पर सेमिनार आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में मंगलवार को इंडियन वेलफेयर सोसाइटी व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं पर घरेलू हिंसा की रोकथाम विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मुख्य अतिथि झारखंड बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने विषय वस्तु की चर्चा करते हुए महिलाओं को समाज में हर स्तर पर सम्मान देने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए घर से लेकर स्कूल तक प्रशिक्षण, महिला साक्षरता दर में पुरुषों की बराबरी की दिशा में कदम उठाने की जरूरत है. कॉलेज स्तर पर ऐसे आयोजन किये जायें, इसके लिए झारखंड बार काउंसिल भी राज्य के विश्वविद्यालयों से पत्राचार कर रहा है. विशिष्ट अतिथि वरीय अधिवक्ता लक्ष्मी निधि ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून बना है. उसका उपयोग करके ही इसे प्रभावी बनाया जा सकता है. विशिष्ट अतिथि व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि अधिवक्ता शिवशंकर प्रसाद व अधिवक्ता केके सिन्हा ने भी अपने विचार रखे. कॉलेज की प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने सेमिनार की अध्यक्षता की. संचालन सोसाइटी के मुकेश कुमार दास व धन्यवाद ज्ञापन डॉ डीके सिंह ने किया. सेमिनार में कॉलेज की छात्राएं, एनआइटी के प्रो एसके पासवान, सोसाइटी के राजेश आनंद, नील कमल राय, दिवाकर कुमार, डीएलएस जमशेदपुर के दिलीप कुमार जायसवाल, राजेश कुमार तिवारी व कॉलेज के शिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
हर कॉलेज में चलें विधिक जागरूकता कार्यक्रम : राजेश (फोटो : मनमोहन.9)
ग्रेजुएट कॉलेज में महिलाओं पर घरेलू हिंसा की रोकथाम पर सेमिनार आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में मंगलवार को इंडियन वेलफेयर सोसाइटी व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं पर घरेलू हिंसा की रोकथाम विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मुख्य अतिथि झारखंड बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement