जमशेदपुर: डिमना हिल व्यू कॉलोनी निवासी राकेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह (उम्र 42) तथा उसके दोस्त सुभाष कुमार की शुक्रवार की सुबह गोविंदपुर थाना (धनबाद) क्षेत्र के खरकाबाद में सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं बारीडीह निवासी अमित कुमार उर्फ निक्कू और ट्रेलर के खलासी घायल हो गये. दोनों को अस्पताल में भरती कराया गया है. सुभाष पटना निवासी था. सभी स्कॉर्पियो (जेएच 06सी-0222) पर सवार थे. दोनों टावर लगाने का काम करते थे.
बताया जाता है कि स्कॉर्पियो ने ही खड़े ट्रेलर में ठोकर मारी. सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस पहुंची. उसने ट्रेलर में फंसी स्कॉर्पियों को निकाला. घटना के वक्त राकेश धनबाद से लौट रहे थे.
टक्कर इतनी भयानक थी कि सुभाष का सिर धड़ से अलग हो गया. पुलिस दोनों वाहन को थाना ले गयी. देर रात पप्पू का शव शहर लाया गया. शव को टीएमएच में रखा गया है. शनिवार को स्वर्णरेखा घाट पर दाह संस्कार होगा.