28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोड़ाम : इंटर स्कूल ही नहीं तो उच्च शिक्षा कैसे मिलेगी

(फोटो है, जमशेदपुर में दिलीप-1,2,3,4)पटमदा. शिक्षक से लेकर छात्र-छात्राओं का मानना है कि बोड़ाम प्रखंड में इंटर स्कूल नहीं होने से उच्च शिक्षा के प्रति माहौल नहीं बन पा रहा है. चाह कर भी विद्यार्थी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते. क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यहां पहले इंटर स्कूल की […]

(फोटो है, जमशेदपुर में दिलीप-1,2,3,4)पटमदा. शिक्षक से लेकर छात्र-छात्राओं का मानना है कि बोड़ाम प्रखंड में इंटर स्कूल नहीं होने से उच्च शिक्षा के प्रति माहौल नहीं बन पा रहा है. चाह कर भी विद्यार्थी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते. क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यहां पहले इंटर स्कूल की स्थापना होनी चाहिए.इंटर स्कूल न होना उच्च शिक्षा में बड़ी बाधा : शिक्षकबोड़ाम के शिक्षक रामपदो महतो ने बताया कि इस प्रखंड में इंटर स्कूल का न होना उच्च शिक्षा में सबसे बड़ी बाधा है. छात्र-छात्राएं 20 से 30 किलोमीटर दूर दूसरे प्रखंड के कॉलेजों में नामांकन कराते हैं. गरमी और बरसात में स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है. असुविधा के चलते ज्यादातर छात्राएं मैट्रिक के बाद आगे नहीं पढ़ पातीं. परिवार वाले बच्चियों को दूर भेजने से कतराते हैं.कॉलेज आने- जाने में ही समय बीत जाता है : सोमायछात्र सोमाय टुडू ने कहा कि बोड़ाम प्रखंड में इंटर स्कूल नहीं होने से छात्रों को दूर कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ता है. दूरी के कारण आने-जाने में ही ज्यादा समय लग जाता है. समय पर कॉलेज में उपस्थित भी नहीं हो पाते हैं. क्षेत्र में इंटर स्कूल की जरूरत है.सरकार उच्च शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं : रीताछात्रा रीता महतो ने बताया कि ड्रेस, मध्याह्न भोजन व छात्राओं को साइकिल जैसी सुविधा तो सरकार दे रही है पर उच्च शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं है. यही कारण है कि गांव की बेटी पढ़ लिख कर अफसर नहीं बन पा रही है. पास में इंटर स्कूल नहीं होने से छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें