– हर वर्ष रेट बढ़ाने का प्रावधान तय किया गया वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में एक अगस्त से रजिस्ट्री की रेट बढ़ जायेगी. ऐसे में जमीन, फ्लैट और अन्य रजिस्ट्री कराने के लिए अधिक राशि खर्च करनी पड़ेगी. हर साल रजिस्ट्री की रेट बढ़ाने का प्रावधान तय किया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस बार 15 से 25 फीसदी तक रजिस्ट्री की रेट बढ़ सकती है. उम्मीद जतायी जा रही है कि जुलाई तक सभी क्षेत्र में नयी रेट भेज दी जायेगी. दूसरी ओर, राज्य सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि इस बार ग्रामीण इलाके का रजिस्ट्री की रेट नहीं बढ़ेगी. चूंकि, ग्रामीण इलाके में कम रजिस्ट्री हो रही है. अगर ग्रामीण क्षेत्र में फिर से रेट बढ़ेगी, तो वहां की जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो पायेगी. रजिस्ट्री विभाग की ओर से न्यूनतम वैल्यू तय किया जायेगा, जिसके माध्यम से ही रजिस्ट्री करायी जायेगी. रेट बढ़ाने के फॉर्मूला के तहत सभी मौजा में पूरे साल में जितनी रजिस्ट्री हुई है, उसके वैल्यूएशन से भाग दिया जायेगा.कई स्थानों पर प्रचलित रेट से अधिक रजिस्ट्री रेटजमीन और फ्लैट को लेकर कई स्थानों पर प्रचलित रेट से अधिक रजिस्ट्री रेट तय है. यहीं वजह है कि इसे लेकर विरोध के स्वर तेज हो गये हैं. हालांकि, राज्य सरकार ने सवा अरब रुपये का लक्ष्य निर्धारित कर साफ तौर पर संकेत दे दिया है कि रजिस्ट्री रेट क्या होगा. नयी रेट लागू की जायेगी : रजिस्ट्राररजिस्ट्रार अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि नयी रेट बहुत जल्द लागू की जायेगी. इसे लेकर आवश्यक कदम उठाया जा रहे हैं. इसके लिए तय फॉर्मूला के तहत रेट तय होगा.
Advertisement
शहरी क्षेत्र में एक अगस्त से रजिस्ट्री नयी रेट पर
– हर वर्ष रेट बढ़ाने का प्रावधान तय किया गया वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में एक अगस्त से रजिस्ट्री की रेट बढ़ जायेगी. ऐसे में जमीन, फ्लैट और अन्य रजिस्ट्री कराने के लिए अधिक राशि खर्च करनी पड़ेगी. हर साल रजिस्ट्री की रेट बढ़ाने का प्रावधान तय किया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement