28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन की बैठक: सदस्यों में हाथापायी

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में गुरुवार को हंगामा हुआ. इस दौरान तीन बार हाथापायी और धक्का-मुक्की की नौबत आयी. अध्यक्ष पीएन सिंह समेत तमाम पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर स्थिति नियंत्रित की. शुरुआत में श्री भट्टाचार्जी ने इंटक के रायपुर अधिवेशन के लिए एसी बोगी में ले जाने का आग्रह किया, जिसको पास […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में गुरुवार को हंगामा हुआ. इस दौरान तीन बार हाथापायी और धक्का-मुक्की की नौबत आयी. अध्यक्ष पीएन सिंह समेत तमाम पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर स्थिति नियंत्रित की.

शुरुआत में श्री भट्टाचार्जी ने इंटक के रायपुर अधिवेशन के लिए एसी बोगी में ले जाने का आग्रह किया, जिसको पास कर दिया गया. इसके बाद पूर्व उपाध्यक्ष मनोहर मुखिया स्टेज पर आये और अध्यक्ष से इस दौरे के लिए चयन का आधार पूछा. उन्होंने अध्यक्ष पर मनमर्जी करने का आरोप लगाया. डब्ल्यूआरएम के सुनील सिंह अध्यक्ष के पक्ष में आ गये और दोनों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गयी.

इसी बीच कमेटी मेंबर जोगिंदर सिंह जोगी स्टेज पर आये और ऊंची आवाज में अध्यक्ष के समर्थन में बोलने लगे. उनके स्टेज से उतरते ही फिर हंगामा होने लगा. कमेटी मेंबर शैलेंद्र राय और रघुनाथ पांडेय के भाई मुनेश्वर पांडेय के बीच भी कहा-सुनी हुई और नौबत हाथापायी तक आ गयी. बाद में दोनों को वहां से बाहर निकाल कर मामले को शांत कराया गया.

बैठक में सिंटर प्लांट से कमेटी मेंबर संतोष पांडेय भी गुस्से में दिखे. उन्होंने बैठक बरखास्त करने की मांग की. इस पर शैलेंद्र राय से उनकी बहस होने लगी. इस दफा भी मामला हाथापायी तक पहुंच गया. संतोष पांडेय के खिलाफ अधिकतर सदस्यों की नाराजगी को देखते हुए उन्होंने मीटिंग में अपनी बातों के लिए माफी मांग ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें