जमशेदपुर: दो सितंबर से होने वाले विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने निर्वाचक निबंधक पदाधिकारियों (इआरओ) के साथ बैठक की. डीसी ने सभी इआरओ को निर्देश दिया है कि पिछले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में खराब प्रदर्शन और कम काम करने वाले बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) को बदल दिया जाये.
उनके स्थान पर नये बीएलओ का नाम दर्ज कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया. साथ ही जिन इआरओ का ट्रांसफर हो चुका है उनके स्थान पर नये इआरओ का नाम दर्ज कर राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. बदले गये बीएलओ की सूची भी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जायेगी. बैठक में उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को बीएलओ कार्य से हटा कर उनके स्थान पर शिक्षकों को लगाने का निर्देश दिया गया है.
बांटा जा रहा है वोटर कार्ड
पिछले मतदाता पुनरीक्षण अभियान में जिन नये वोटरों का नाम जोड़ा गया था उनका वोटर कार्ड बन कर आ गया है. निर्वाचन विभाग से सभी का मतदाता पहचान पत्र निकाय एवं प्रखंड कार्यालय को भेज दिया गया है. निकाय एवं प्रखंड कार्यालय स्तर से बीएलओ द्वारा मतदाताओं को घर-घर मतदान पहचान पत्र पहुंचाया जा रहा है. यह कार्य पिछले एक सप्ताह से किया जा रहा है.