जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ और टाटा स्टील के संयुक्त तत्वावधान में 11 लोगों की टीम ने पटमदा ब्लॉक के तीनों गांवों गोबरघुसी, कुकड़ और आमदा पहाड़ी का दौरा किया. टीम ने ग्राम प्रधान, मुखिया, सरपंच के अलावा आम लोगों के साथ बैठक की. उनसे बातचीत कर परेशानियों को जाना.
टीम ने गांव की बेहतरी के लिए कई सुझाव दिये. इसमें चेक डैम, भेड़- बकरी पालन, मोबाइल मेडिकल वैन का लाभ, स्कूल के बाद सामूहिक टय़ूशन भी शुरू करने का सुझाव दिया. ग्रामीणों ने आने वाले दिनों में इस पर पहल करने की भी बात कही गयी.
टीम में मनोज कुमार सिंह, सुयास कुमार तिवारी, वी सतीश, अमित चक्रवर्ती, अंकन मित्र, अजीत कुमार सिन्हा, अमित राणा तिर्की, जसबीर सिंह,सुमित कुमार, उमेश कुमार अग्रवाल शामिल थे.