जमशेदपुर: राज्य में ऐसे कई कॉलेज हैं, जहां पैसे लेकर बीएड की डिग्री दी जाती है. ऐसे कॉलेज खुद प्रमाण पत्रों की छपाई भी करते हैं. उच्च न्यायालय, रांची में दायर रिट पर सुनवाई के क्रम में यह खुलासा हुआ है.
इस क्रम में और भी कई खुलासे हुए हैं, जिनके मद्देनजर हाइकोर्ट ने एनसीटीइ को राज्य के सभी कॉलेजों की जांच व रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. रिट शिवशंकर मुंडा द्वारा नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ), भुवनेश्वर के खिलाफ दायर करायी गयी थी. आदेश के अनुसार पैसे लेकर डिग्री बांटनेवाले कॉलेजों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र रद्द किया जा सकता है. वहीं वे देश भर में कहीं भी नौकरी पाने के योग्य नहीं माने जायेंगे.