बैंक से लोन दिलाने के नाम पर सिक्यूरिटी मनी के रूप में वसूले चार लाख रुपयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो संत कुटिया गुरुद्वारा के समीप रोड नंबर 10 में रहने वाले जगदेव सिंह से बैंक से लोन दिलवाने के नाम पर चार लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी. उनसे ये रुपये सिक्यूरिटी मनी के रूप में लिये गये. जगदेव के बयान पर मानगो थाने में बारीडीह बस्ती बजरंग चौक सुभाष पथ निवासी हरपाल सिंह उर्फ बबलू सिंह, सुखपाल कौर तथा सविंद्र कौर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की. पुलिस के मुताबिक मई 2014 में हरपाल सिंह जगदेव सिंह के घर गया और यस बैंक फाइनांस से लोन दिलाने संबंधी जानकारी दी. जगदेव ने लोन के लिए आवेदन दिया. इसके बाद हरपाल अपनी बहन सुखपाल कौर को बैंक का अधिकारी बनाकर जगदेव के घर ले गया. महिला ने दस्तावेज देखने के बाद सात से 14 लाख रुपये तक लोन दिलवाने की बात कही और कहा कि लोन के लिए चार लाख सिक्यूरिटी मनी जमा करनी होगी. कुछ दिनों के बाद यूको बैंक द्वारा जारी 7.22 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (नंबर 848608) दिखाया और सिक्यूरिटी मनी मांगी. इसके बाद जगदेव ने चेक के माध्यम से चार लाख रुपये दे दिये. बाद में बैंक से डीडी पास नहीं हुआ और उन्हें लोन नहीं मिला. इस पर उसने अपने रुपये वापस मांगे. आरोपियों ने उसे चेक जारी किया, जो बाउंस हो गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
भाई-बहन ने की चार लाख की धोखाधड़ी
बैंक से लोन दिलाने के नाम पर सिक्यूरिटी मनी के रूप में वसूले चार लाख रुपयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो संत कुटिया गुरुद्वारा के समीप रोड नंबर 10 में रहने वाले जगदेव सिंह से बैंक से लोन दिलवाने के नाम पर चार लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी. उनसे ये रुपये सिक्यूरिटी मनी के रूप में लिये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement