27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीक्षांत समारोह को लेकर अनिश्चतता

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह की संभावित तिथि 16 अप्रैल बतायी गयी है, लेकिन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से विश्वविद्यालय को अभी तक कोई पत्र प्राप्त […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह की संभावित तिथि 16 अप्रैल बतायी गयी है, लेकिन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से विश्वविद्यालय को अभी तक कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार पिछले महीने कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने दिल्ली जाकर गृह मंत्री श्री सिंह से मिल कर प्रस्ताव व आमंत्रण पत्र सौंपा था. उन्होंने समारोह में शिरकत करने पर सहमति जतायी है, लेकिन विश्वविद्यालय को अभी तक संबंधित पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. पत्र प्राप्त होने के बाद ही आधिकारिक रूप से समारोह तिथि की घोषणा की जायेगी. विश्वविद्यालय में समारोह को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में भव्य व वातानुकूलित पंडाल का निर्माण कराया जायेगा, जिसमें करीब तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी.————————————खबर दो बार पढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें