जमशेदपुर: वेली व्यू स्कूल में एक छात्र और गोविंद विद्यालय में एक छात्र के गिरने की घटना के बाद स्कूल में बच्चों की सुरक्षा की पोल खुली. वेली व्यू स्कूल की छात्र अंजलि के मामले को लेकर शिक्षा जगत में चर्चाओं का माहौल गर्म है.
छात्र पर स्कूल प्रबंधन द्वारा कम अंक आने की वजह से काफी दबाव बनाया जा रहा था. उसे सार्वजनिक रूप से डांटा भी गया था, जिससे वह डिप्रेशन में थी. इस वजह से ही अंजलि दूसरे तल्ले से गिरी. इस घटना के बाद निजी स्कूलों में एक काउंसिलर को नियुक्ति करने की मांग की गयी है.
हालांकि सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड की ओर से यह गाइड लाइन दिया गया है, लेकिन फिर भी शहर के स्कूलों में इस आदेश की अनदेखी होने से आक्रोशित जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को एक ज्ञापन सौंपा और इस मामले में निजी स्कूलों को तत्काल काउंसिलर को बहाल करने का आदेश देने की मांग की.