चित्रांकन में दिखा बच्चों का टैलेंट लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सबुज कल्याण संघ में आयोजित 12 दिवसीय प्रतियोगिता के पांचवें दिन चित्रांंकन और काव्य पाठ प्रतियोगिता हुई. पहले चरण में हुई चित्रांकन प्रतियोगिता में करीब तीन सौ बच्चे शामिल हुए. इसमें चार ग्रुप में प्रतियोगी शामिल हुए. ग्रुप ए में जमशेदजी नौसरवानजी टाटा, ग्रुप बी में गांव का दृश्य व किसी उत्सव का चित्र और ग्रुप सी में प्रतिभागी को लैंडस्केप व गार्डेन ता चित्र बनाना था. जबकि ग्रुप डी में प्रतिभागियों ने इच्छानुसार चित्र बनाये. इस प्रतियोगिता में पार्थों भट्टाचार्य जज थे. कविता पाठ में 60 प्रतिभागी शामिलइसी तरह दूसरे चरण में काव्य पाठ प्रतियोगिता हुई. इसमें करीब 60 प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें चार ग्रुप में प्रतिभागियों को बांटा गया था. ग्रुप ए के प्रतिभागी को कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर रचित देवतार ग्रास, काजी नजरूल इस्लाम रचित दृष्टि सुखे उल्लासे और जीवननंद दास की कविता बांग्लार मुख में से कोई एक काव्य का पाठ करना था. ग्रुप बी में कवि गुरु रचित सबुजेर अभियान, काजी नजरूल इस्लाम रचित कंडारी हुशियार एवं जीवननंद दास की कविता सातटी तारा से पाठ करना था. ग्रुप सी के प्रतिभागी के हिस्से में कवि गुरु की कविता वीरपुरुष, काजी नजरूल इस्लाम की कुली मजुर और सुकुमार राय रचित ठिकाना आयी. इसी तरह ग्रुप डी में कवि गुरु रचित हाट, सुकुमार राय रचित शतपत्र, काजी नजरूल इस्लाम रचित काठ बिराली में से कोई एक का पाठ करने के लिए दिया गया. इसमें मीना मुखर्जी व वर्णाली मुखर्जी जज थीं. प्रतियोगिता को सफल बनाने में मिथिलेश घोष, विप्लव बनर्जी, सुब्रोतोत गुहु, राणा बोस, स्वपन बागची, प्रवीर भट्टाचार्य व अन्य का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सबुज कल्याण संघ (रिजल्ट बाद में मिलेगा)
चित्रांकन में दिखा बच्चों का टैलेंट लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सबुज कल्याण संघ में आयोजित 12 दिवसीय प्रतियोगिता के पांचवें दिन चित्रांंकन और काव्य पाठ प्रतियोगिता हुई. पहले चरण में हुई चित्रांकन प्रतियोगिता में करीब तीन सौ बच्चे शामिल हुए. इसमें चार ग्रुप में प्रतियोगी शामिल हुए. ग्रुप ए में जमशेदजी नौसरवानजी टाटा, ग्रुप बी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement