17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर के आवास पर डीप बोरिंग को लेकर हंगामा, सुलह (फोटो एमएम 30, 31)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडिमना रोड स्थित वाटिका ग्रीन सिटी में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के डुप्लेक्स में बोरिंग को लेकर दिन भर सोसाइटी में हो-हंगामा होता रहा. दोनों पक्षों से मामला उलीडीह थाना पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने सोसाइटी में आकर जांच की. बाद में सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं चीफ इंजीनियर के बीच […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडिमना रोड स्थित वाटिका ग्रीन सिटी में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के डुप्लेक्स में बोरिंग को लेकर दिन भर सोसाइटी में हो-हंगामा होता रहा. दोनों पक्षों से मामला उलीडीह थाना पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने सोसाइटी में आकर जांच की. बाद में सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं चीफ इंजीनियर के बीच आपसी समझौता हो गया. सोसाइटी के लोगों ने बताया कि चीफ इंजीनियर अपने घर में बोरिंग करा रहे थे. पदाधिकारियों ने सोसाइटी के नियम के विपरीत बताते हुए बोरिंग बंद कराने कहा. सोसाइटी के सदस्यों का कहना था कि सोसाइटी में जलापूर्ति का संचालन सोसाइटी द्वारा चार लाख लीटर का अंडर ग्राउंड वाटर टैंक बना कर पांच सौ फ्लैट-अपार्टमेंट में आपूर्ति की जाती है. किसी के द्वारा व्यक्तिगत बोरिंग नहीं करायी जा सकती है, जबकि चीफ इंजीनियर के परिजनों का कहना था कि चार इंच की बोरिंग के लिए मानगो अक्षेस (एमएनएसी) से अनुमति ली गयी है. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में पुन: विवाद हुआ और मामला थाना पहुंचा. बोरिंग की एमएनएसी से अनुमति रहने के कारण सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बोरिंग की अनुमति प्रदान कर दी है.——————-वीरेंद्र राम ने अपने आवास में बोरिंग कराने की एमएनएसी से अनुमति ली है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कमेटी के सभी पदाधिकारियों के विचार-विमर्श के बाद दोनों पक्षों में आपसी सुलह हो गया.- टीएसपी सिन्हा, अध्यक्ष, वाटिका ग्रीन सिटी सोसाइटी.——————मुझे इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है. -वीरेंद्र राम——————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें