विजेता गीत प्रतियोगिता : मो फयाद डांस प्रतियोगिता : कृतिका एंड राहुमॉडलिंग : पूजा सिंहमिस्टर जमशेदपुर : आयुष सिंहमिस जमशेदपुर : सिमरन कौर लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर नुसरत फतेह अली खान के गीत ऐसी दिखी नहीं खूबसूरत कोई, जिस्म जैसे अजंता की मूरत कोई…आदि गीतों के ताल पर जब मॉडल साड़ी पहन रैंप पर उतरीं तो दर्शकों का दिल थम सा गया. दूसरे राउंड में जब पहनावा बदला, तो पश्चिमी संस्कृति में ढली मॉडल्स वेस्टर्न ड्रेस में रैंप पर उतर कर दर्शकों के दिलों की धड़कन तेज कर दी. मौका था एस इंटरटेनमेंट द्वारा एक्सएलआरआइ प्रेक्षागृह में आयोजित इंटर कॉलेज टैलेंट हंट -2015 का. मुख्य अतिथि डॉ श्वेताभ सुमन, विशिष्ट अतिथि सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी एवं बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, जज सिमो, अरविंद, बबलु एवं मृत्युंजय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की. आयोजन में एस इंटरटेनमेंट के निदेशक सगीर, सत्यदीप लहेरी, राहुल सिंह, अमित सिंह, सत्यजीत सिंह, अरविंद, गौरव, राकेश व जीत की भूमिका रही. मंच का संचालन केके तथा प्रीति चौधरी ने किया. जरा-जरा महकता है…संगीत ग्रुप की प्रतिभागी निशा ने जरा जरा महकता है…गीत की प्रस्तुति अपने मधुर कंठ से दी. वहीं सौरभ और अंकित ने दबा के ट्रिगर…गीत पर धमाकेदार डांस की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में 24 प्रतिभागियों ने डांस, 29 ने गीत एवं 21 मॉडलों ने रैंप पर कैटवॉक किया. सब जूनियर कैटेगरी में शामिल बच्चे जब रैंप पर उतरे तो बड़ों के भी छक्के छुड़ा दिये.
Advertisement
जिस्म जैसे अजंता की कोई मूरत कोई… (फोटो ऋषि)
विजेता गीत प्रतियोगिता : मो फयाद डांस प्रतियोगिता : कृतिका एंड राहुमॉडलिंग : पूजा सिंहमिस्टर जमशेदपुर : आयुष सिंहमिस जमशेदपुर : सिमरन कौर लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर नुसरत फतेह अली खान के गीत ऐसी दिखी नहीं खूबसूरत कोई, जिस्म जैसे अजंता की मूरत कोई…आदि गीतों के ताल पर जब मॉडल साड़ी पहन रैंप पर उतरीं तो दर्शकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement