28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारसियों ने मनाया नऊ पानी पर्व (फोटो हैरी)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी एवं आकाश को अपने आराध्य मानने वाले पारसी समुदाय ने इस महीने को जल पर समर्पित किया है. शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे पारसी समुदाय जुबली पार्क स्थित लेक के पास जल को देवी मान कर प्रार्थना की एवं फूल, नारियल, चंदन और मिठाई अर्पित […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी एवं आकाश को अपने आराध्य मानने वाले पारसी समुदाय ने इस महीने को जल पर समर्पित किया है. शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे पारसी समुदाय जुबली पार्क स्थित लेक के पास जल को देवी मान कर प्रार्थना की एवं फूल, नारियल, चंदन और मिठाई अर्पित किये. पारसी कैलेंडर के अनुसार यह आवा महीना चल रहा है. आवा यानी जल होता है. इसे पूरे महीने समुदाय के लोग जल का सम्मान ईश्वर के समान करते है. कार्यक्रम स्थल में समुदाय के जल के समक्ष हाथ जोड़े रहे और पारसी धर्म गुरु दस्तुर द्वारा पढ़ी गयी प्रार्थना को दोहराते हैं. प्रार्थना सभा के बाद बच्चों के लिए लिखित एवं मौखिक क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें पारसी धर्म के संबंध में प्रश्न पूछे गये. इसके बाद समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने माह के उद्देश्य पर गीत गाये. पारसी स्त्री मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मंडल की अध्यक्षा केटी नारियलवाला ने बताया कि पर्व के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन व्यस्तता के कारण मनाना छोड़ दिया है. इसलिए मंडल द्वारा उक्त कार्यक्रम रखा गया ताकि आनेवालो पीढ़ी को धर्म की सही जानकारी हो सके. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डेजी इरानी, रूबी बोधनवाला, केटी नारियलवाला, केटी बथाने,नरगिस मादन, कमल सह अन्य सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा. अग्नि को समर्पित होगा अगला माह मंडल की महासचिव केटी बथाने ने बताया कि अगला माह अग्नि को समर्पित होगा. 15 अप्रैल के बाद आदर महीना शुरू हो रहा है. आदर, अग्नि को कहा जाता है. अप्रैल के माह के अंत में पुन: अग्नि को समर्पित करते हुए कार्यक्रम रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि कई वर्षों के बाद हुए इस तरह के कार्यक्रम से समाज के लोग काफी उत्साहित दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें