फोटो1 केबीआर 5 – स्नेहल दिवाकर.संवाददाता, किरीबुरूसेल संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी की युवा तीरंदाज स्नेहल दिवाकर दिल्ली में आयोजित दूसरे नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के लिए चुन ली गयी है. यह जानकारी अकादमी के संयोजक नवीन कुमार सोनकुसरे ने बुधवार को दी है. स्नेहल दिवाकर अगले माह मई महीने में चीन के संघाई शहर में होने वाली प्रथम वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. स्नेहल दिवाकर के अलावा अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी, मधु वैधवान व सतवीर कौर का चयन भारतीय टीम में किया गया है. सेल अकादमी के लिए यह बड़ी उपलब्ध है. स्नेहल दिवाकर मूल रूप से गोवा की रहने वाली है. डेढ़ वर्ष पूर्व वह सेल की एकलव्य आर्चरी अकादमी से जुड़ी. बतौर स्नेहल ने कहा कि अकादमी के अंतरराष्ट्रीय कोच राजेंद्र एवं कल्पना गुइया के विशेष मार्गदर्शन एवं सेल प्रबंधन के सहयोग से वह इस मुकाम को पाने में सफल हुई है. सेल के किरीबुरू खदान के महाप्रबंधक के इमा राजू, नवीन कुमार सोनकुसरे (संयोजक) व दोनों कोच राजेंद्र व कल्पना गुइया के अलावा मुखिया पार्वती किड़ो, मंगल सिंह गिलुवा व आलोक टोपनो ने स्नेहल दिवाकर को बधाई देते हुए वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीत कर सेल, शहर व झारखंड का नाम रोशन करने की अपील व कामना की है. इसी अकादमी के इंद्र चंद्र स्वामी व अर्चना शर्मा 7 से 9 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी. स्नेहल दिवाकर इससे पूर्व एशियन ग्रैंड पिक्स आर्चरी चैंपियनशिप (मंगोलिया) 2014 में भाग ले चुकी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एकलव्य आर्चरी की स्नेहल का वर्ल्ड कप के लिए चयन
फोटो1 केबीआर 5 – स्नेहल दिवाकर.संवाददाता, किरीबुरूसेल संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी की युवा तीरंदाज स्नेहल दिवाकर दिल्ली में आयोजित दूसरे नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के लिए चुन ली गयी है. यह जानकारी अकादमी के संयोजक नवीन कुमार सोनकुसरे ने बुधवार को दी है. स्नेहल दिवाकर अगले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement