जमशेदपुर: चेन्नई स्थित सर पिट्टी थ्याग्राया हॉल में शुक्रवार को 24 भारतीय भाषा से अनुवादित पुस्तक पर साहित्य एकेडमी नयी दिल्ली द्वारा 24 अनुवादकों को पुरस्कृत किया गया. जिसमें रवींद्र नाथ मुमरू को बंगला लेखिका सुश्री महाश्वेता देवी द्वारा लिखित उपन्यास ‘इटेर उपोर इट’ के अनुवाद पर वर्ष 2012 का ‘संताली अनुवाद पुरस्कार ’ के लिए पुरस्कृत किया गया. रवींद्र नाथ अखिल भारतीय संताली लेखक संघ के जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के सचिव भी है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य एकेडमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने की. इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोकमित्रण प्रसिद्ध तमिल लेखक उपस्थित थे.
समारोह के प्रारंभ में के श्रीनिवास राव, सचिव साहित्य एकेडमी ने स्वागत भाषण दिया तथा समारोह के अंत में चंद्रशेखर कंबर, उपाध्यक्ष साहित्य एकेडमी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से जमशेदपुर से अखिल भारतीय संताली लेखक संघ के अध्यक्ष कुशाल हांसदा, जोबा मुमरू, पीतांबर मांझी, छूटाई सोरेन, भद्र मोहन मुमरू, सी आर मांझी, रामस्वरूप सोरेन, सागुन सोरेन, स्वर्णलता मुमरू, प्रमिला मुमरू, पनमानी सोरेन, दुलारी मुमरू, मेनोका हांसदा के साथ चेन्नई में निवास करने वाले कई संताली महिला पुरुष उपस्थित थे.