28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सबलीजी ने दिया प्रशासन को जवाब, कहा बेचने के लिए नहीं किया गया एग्रीमेंट

जमशेदपुर: सबलीज पर ली गयी जमीन पर व्यावसायिक भवन खड़ा कर फ्लैट, फ्लोर, दुकान थर्ड पार्टी को बेच देने के मामले में दस सब लीजियों ने टाटा स्टील के माध्यम से जिला प्रशासन को जवाब और एग्रीमेंट की प्रति सौंपी है. हाइटेक हेरिटेज, जवाहर लाल विग, रघुवीर सिंह भाटिया, बिंदल बिल्डीकॉन, टीके इंडिया रियल इस्टेट […]

जमशेदपुर: सबलीज पर ली गयी जमीन पर व्यावसायिक भवन खड़ा कर फ्लैट, फ्लोर, दुकान थर्ड पार्टी को बेच देने के मामले में दस सब लीजियों ने टाटा स्टील के माध्यम से जिला प्रशासन को जवाब और एग्रीमेंट की प्रति सौंपी है. हाइटेक हेरिटेज, जवाहर लाल विग, रघुवीर सिंह भाटिया, बिंदल बिल्डीकॉन, टीके इंडिया रियल इस्टेट लि. द्वारा दिये गये जवाब में कहा है कि बेचने के लिए उनके द्वारा किसी से कोई एग्रीमेंट नहीं किया गया है.

आशियाना हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड ने 11 लोगों को फ्लैट-दुकान बेचने का एग्रीमेंट सौंपा है. जयंती लाल बदियानी का फ्लोर बेचने का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में प्राप्त किया गया था. साकची सुपर सेंटर की ओर से लिखित जवाब दिया गया है कि उनके द्वारा किसी को दुकान नहीं बेचा गया है, सभी किरायेदार हैं. सुपर सेंटर ने किरायेदार का एग्रीमेंट सौंपा है.

जुस्को ने डेवलपमेंट के लिए फोरम के साथ एग्रीमेंट करने की बात कही है. फोरम द्वारा बंधक रख लोन लेने की बात कही गयी है, लेकिन लोन के कागजात जमा नहीं किये गये हैं. पीएंडएम इंफ्रास्ट्रर द्वारा मुंबई में ऑफिस होने का हवाला देते हुए जवाब देने के लिए समय मांगी गयी थी. उपायुक्त ने जवाब देने के लिए सोमवार की शाम पांच बजे तक का समय दिया था, लेकिन जवाब नहीं दाखिल किया गया. पीएंडएम इंफ्रास्ट्रर ने तीसरी पार्टी को बेचने का कोई कागजात नहीं दिया है. सब लीज की जांच कर रही कमेटी को एक-दो दिनों में सरकार के माध्यम से हाइकोर्ट को जांच रिपोर्ट सौंपनी है. कमेटी द्वारा जारी अन्य नोटिस पर जवाब देने के लिए टाटा स्टील द्वारा समय की मांग की गयी थी, लेकिन अब तक जवाब नहीं दिया गया है. रिपोर्ट सौंपने के लिए कमेटी ने सरकार के माध्यम से हाईकोर्ट से समय की मांग की है.

क्या था मामला: सबलीज की जांच के दौरान कमेटी को जानकारी मिली थी कि दस सबलीजी द्वारा ली गयी जमीन पर व्यावसायिक भवन खड़ा कर फ्लोर, फ्लैट, दुकान थर्ड पार्टी को बेच दिया गया है. एडीसी सुनील कुमार ने टाटा स्टील के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के चीफ को ऐसे दस सबलीजी की सूची भेजते हुए एक सप्ताह में स्व अभिप्रमाणित एग्रीमेंट की प्रति के साथ जवाब मांगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें