आशियाना हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड ने 11 लोगों को फ्लैट-दुकान बेचने का एग्रीमेंट सौंपा है. जयंती लाल बदियानी का फ्लोर बेचने का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में प्राप्त किया गया था. साकची सुपर सेंटर की ओर से लिखित जवाब दिया गया है कि उनके द्वारा किसी को दुकान नहीं बेचा गया है, सभी किरायेदार हैं. सुपर सेंटर ने किरायेदार का एग्रीमेंट सौंपा है.
जुस्को ने डेवलपमेंट के लिए फोरम के साथ एग्रीमेंट करने की बात कही है. फोरम द्वारा बंधक रख लोन लेने की बात कही गयी है, लेकिन लोन के कागजात जमा नहीं किये गये हैं. पीएंडएम इंफ्रास्ट्रर द्वारा मुंबई में ऑफिस होने का हवाला देते हुए जवाब देने के लिए समय मांगी गयी थी. उपायुक्त ने जवाब देने के लिए सोमवार की शाम पांच बजे तक का समय दिया था, लेकिन जवाब नहीं दाखिल किया गया. पीएंडएम इंफ्रास्ट्रर ने तीसरी पार्टी को बेचने का कोई कागजात नहीं दिया है. सब लीज की जांच कर रही कमेटी को एक-दो दिनों में सरकार के माध्यम से हाइकोर्ट को जांच रिपोर्ट सौंपनी है. कमेटी द्वारा जारी अन्य नोटिस पर जवाब देने के लिए टाटा स्टील द्वारा समय की मांग की गयी थी, लेकिन अब तक जवाब नहीं दिया गया है. रिपोर्ट सौंपने के लिए कमेटी ने सरकार के माध्यम से हाईकोर्ट से समय की मांग की है.